Tata Punch : यदि आप एसयूवी की तलाश में हैं लेकिन आपका बजट कम है और बेहतर सेफ्टी फीचर भी तलाश रहे हैं तो टाटा के पास इसका सॉल्यूशन है. टाटा पंच आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये माइक्रो एसयूवी में काउंट होने वाली एक छोटी कार है जो लुक के साथ ही एसयूवी की पूरी फील भी देती है. कार छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट भी है और सेफ भी.
टाटा पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली इंडिया की सबसे सस्ती कार है. यह एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें 5 लोगों के लिए बैठने की क्षमता और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है. कार में बहुत बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है, जिसमें ढेर सारा लगेज भी रखा जा सकता है. यह माइक्रो एसयूवी पूरी तरह एक बड़ी गाड़ी वाली फील देती है.
टाटा पंच को भारत में 20 अक्टूबर. 2021 को लॉन्च किया गया था. टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और 9.47 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. टाटा पंच को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव का ऑप्शन शामिल है.
भारतीय बाजार में टाटा पंच का मुकाबला Maruti Suzuki Swift, Hyundai Grand i10 Nios, Mahindra KUV100 NXT, Maruti Suzuki Ignis और Renault Triber जैसी गाड़ियों से है. मार्च के सेल्स रिकॉर्ड को देखें तो 10,894 यूनिट की सेल के साथ पंच ने टॉप 10 कारों में जगह बनाई है. बिक्री में वेन्यू और विटारा को भी पीछे छोड़ दिया है.
टाटा पंच 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज, मीटियोर ब्रॉन्ज, टोर्नेडो ब्लू और कैलीप्सो रेड शामिल हैं. इसके अलावा पंच कुछ स्पेशल एडिशन में भी उपलब्ध है.
टाटा पंच के बाहरी हाइलाइट्स में स्प्लिट हेडलैम्प डिजाइन, एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर हेडलैंप शामिल हैं. इसके अलावा डुअल-टोन बंपर, फॉग लाइट्स, सिंगल स्लैट ग्रिल, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, 90-डिग्री ओपनिंग डोर और एलईडी टेल लाइट्स हैं.
टाटा पंच विशेष रूप से 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 84bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी यूनिट के माध्यम से आगे के पहियों को पावर भेजता है.
टाटा पंच में 7 इंच का हरमन-सोर्स्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल-एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चमड़े से लिपटा हुआ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, कंट्रास्ट कलर एक्सेंट के साथ आयताकार एसी वेंट, ड्राइव मोड्स (सिटी और ईको), iRA तकनीक और एक हाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
#maruti #marutisuzuki #suzuki #cars #car #swift #bhfyp #india #likeforlikes #baleno #like #x #likes #instagram #suzukiswift #carlove #s #swiftcarclub #modified #nexa #carsofinstagram #marutisuzukiindia #hyundai #marutigypsy #modifiedcars #marutidrive #incredibleindia #followme #alto #alloywheels #kerala #beachdrive #swiftcar #indiantourism #marutisuzukicars #ertiga #follow #driveinbeach #ciaz #fortuner #beachlove #followbackalways #ignis #gypsy #driveinbeachkerala #i #driveinbeachinindia #beachclick #driveinbeachinasia #keralatourism #carlovers #ford #offroad #toyota #followforfollowback #lovers #scorpio #wagonr #marutisuzukiarena #love