दुर्ग : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के क्षेत्र पाटन की बेटी मानसी वर्मा ने भगवान श्री राम चंद्र जी का 200 cm लंबा और 122cm चौड़ा मनमोहक चित्र चारकोल पाउडर और पेंसिल के द्वारा बना कर, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना रिकॉर्ड दर्ज कराई है। यह रिकॉर्ड को उन्होंने अपने घर पर ही बनाया और इसे बनाने में उन्हें सात दिन (53 घंटे) लगा हैं। उनके पिता श्री भूषण लाल वर्मा ( शिक्षक), माता श्रीमती टंकेश्वरी वर्मा, उनका परिवार और गांव के नागरिकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीर्वाद दिए।

No description available.

मानसी, चंदूलाल चंद्राकर आर्ट एंड साइंस कॉलेज, पाटन से MSc (रसायन) के अंतिम वर्ष (4th semester) की पढ़ाई कर रही हैं। मानसी चारकोल के द्वारा जीवंत चित्र बनाती हैं, और अलग अलग प्रकार की कलाकृति करती हैं। CM जी से निवेदन है की राम जी का चित्र रायपुर के राम मंदिर में रखने की अनुमति दे।

 

Categorized in: