भिलाई : मध्यप्रदेश में स्थित कुबरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ख्याती देश दुनिया में तेजी से फैल रही है। इन दिनों पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा भिलाई के प्रगति मैदान में जारी है। यहां रोजाना लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आलम ऐसा है कि बरसते पानी में भी लोग शिव महापुराण की कथा सुनने पहुंच रहे हैं।
जी हां कल यानि रविवार को भारी बरसात के बीच लाखों भक्त कथा सुनने पहुंचे थे। वहीं, पंडित प्रदीप मिश्रा ने भिलाई में मीडिया के सामने अपने सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल का जवाब दिया है। जी हां सही सोच रहे हैं एक प्रवचन की कितनी फीस लेते हैं कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा? तो आइए जानते हैं क्या कहते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा?
मीडिया और सोशल मीडिया पर हमेशा से ऐसा दावा किया जाता रहा है कि प्रदीप मिश्रा एक कथा करने के लिए 7 से 8 लाख रुपए लेते हैं, लेकिन भिलाई में मीडिया के सामने उन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया है। प्रदीप मिश्रा ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पहले तो आपको बता दूं कि यहां जजमान विनोद जी यहां मौजूद हैं, उनसे ही पूछ लीजिए कि उन्होंने कितनी फीस दी है।
उन्होंने कहा कि आप रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नागपुर के आयोजकों से पूछ सकते हैं कि कितनी फीस लेते हैं। वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भिलाई में शिव महापुराण की कथा का आयोजन करने वाले विनोद सिंह ने बताया कि कथा के लिए गुरुजी को किसी प्रकार की कोई भी फीस का भुगतान नहीं किया गया है। हां जो भी खर्च आता है व्यवस्था में आता है।
#pandit #brahman #parshuram #brahmin #pandat #ravan #baman #brahmanraaj #hindu #channel #jaiparshuram #brahmani #panditji #bhudev #tyagi #swag #haryana #instagram #india #mahadev #brahmansamaj #love #jpr #trending #brahmins #follow #bhudevi #ji #punjab #brahmanworldchannel #bholenath #fortuner #sharma #trend #alloywheels #palwal #photography #hinduism #shiva #bhfyp #bhardwaj #world #delhi #brahmanwaad #brahmanbrandchannel #panditboys #up #toyotaindia #rajput #jaat #astrologer #astrology #likeforlikes #modifieddaily #scorpio #mishra #faridabad #brahmanbrand #parshuramvanshi #royalpandit