खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए एक शख्स को ‘मॉडर्न अग्निपरीक्षा’ देनी पड़ गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो तेलंगाना के एक गांव का है. एक महिला से कथित अफेयर के बाद पंचायत ने युवक को अग्निपरीक्षा पास करने को कहा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स आग की परिक्रमा करता है और फिर आग में से एक रॉड को नंगे हाथों से उठाता है. बताया गया है कि पंचायत ने इस शख्स को धधकते कोयले के बीच से रॉड निकालने का आदेश दे दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो तेलंगाना के मुलुगु गांव का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स हाथ जोड़कर खेत में धधकते आग की परिक्रमा कर रहा है. शख्स ने केवल पैंट पहनी है. वीडियो में कुछ लोगों की आवाज भी सुनाई दे रही है, जो उसे ऐसा करने के लिए कह रहे हैं. शख्स दो बार परिक्रमा करने के बाद गर्मरॉड को उठाता है और फेंक देता है. इसके बाद शख्स वहां से चला जाता है.
इस शख्स का नाम गंगाधर बताया गया है. यह भी कहा गया कि इस शख्स को खुद को बेकसूर साबित करने के लिए यह सब काम करना पड़ा. वहीं, इस घटना के पीछे 11 लाख रुपए की लेन-देन का दावा भी किया जा रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुलुगु के सब इंस्पेक्टर पी लक्ष्मा रेड्डी ने इस मामले में गंगाधर के बड़े भाई नागइया और 8 गांववालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 (दूसरे की जान जोखिम में डालना) के तहत केस दर्ज किया है. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.