सना खान (Sana Khan) ने मुफ्ती अनस सईद (Mufti Anas Sayied) संग गुपचुप शादी कर लोगों का हैरान कर दिया था. शादी के बाद से सना और उनके पति अनस अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी. शायद ही लोग जानते हो कि सना के पति अनस कभी सना को बहन कहकर बुलाते थे. फिर दोनों ने कैसे निकाह के बारे में सोचा होगा. कहा जाता है कि अनस को सना संग शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे.

ग्लैमर वर्ल्ड की दुनिया को अलविदा कह चुकीं सना खान (Sana Khan) ने दीन और ईमान की दुनिया की राह चुन ली है. हालांकि सना ने करियर के पीक पक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. फिर गुपचुप शादी रचा कर उन्होंने फिर से एक बार सभी को चौंका दिया था. सना ने अनस सईद संग निकाह किया था. लेकिन इन दोनों की पहली मुलाकात किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों के इश्क की दास्तां की कहानी भी काफी दिलचस्प है.

गौरतलब है कि सना खान 20 नवंबर 2020 को गुजरात के बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैयद संग निकाह किया था. इन दिनों सना पहले बच्चे के साथ प्रैग्नेंट हैं. सना ने शादी से पहले ही एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर धर्म की ओर झुकाव कर लिया था. जबकि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को काफी सीक्रेट रखती हैं, फैंस हमेशा उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं.

सच तो ये है कि खुद सना ने भी कभी नहीं सोचा था कि वह बाहरी क्षेत्र के किसी शख्स से शादी करेंगे. शायद यही वजह है कि अनस और सना की लव स्टोरी काफी फिल्मी और दिलचस्प है. यहां सबसे ज्यादा अगर कोई हैरान करने वाली बात है तो वह ये है कि अनस कभी सना को बहन कहकर भी बुलाया करते थे.

‘दीनी चैनल ऑफिशियल’ टाइटल वाले यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में खुद मौलाना मुफ्ती अनस ने सना खान के साथ अपनी प्रेम कहानी को लेकर काफी कुछ बताया था. उन्होंने बताया कि वह सना को ‘बाजी’ (इस उर्दू शब्द का मतलब बहन होता है) कहकर बुलाया करते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह एक दिन उनकी पत्नी बन जाएंगी.

मुफ्ती अनस की सना से पहली मुलाकात साल 2017 में हुई थी. पहली मुलाकात में उन्होंने सना से मिलकर कहा था कि ‘बाजी क्या हाल है? उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि वो एक समय ऐसा भी आएगा जब वह उनकी पत्नी बन जाएंगी. उन्होंने बताया कि उनके इंडस्ट्री फैंस बताते थे कि सना इंडस्ट्री के लिए नहीं हैं वह दिन में पांच वक्त की नमाज पढ़ती हैं.

कहा जाता है कि शुरुआत में तो सना उन्हें ठीक इंसान भी नहीं मानती थीं. कभी मिलते थे तो उन्हें इग्नोर किया करती थीं. फिर साल 2018 में अनस ने एक मौलाना से उनके बारे में बात को कहा. फिर उन्होंने सना को मौलाना के जरिए यकीन दिलाया कि वह कोई गलत शख्स नहीं हैं. तब जाकर सना उनसे बात करने को तैयार हुई थीं.

किस्मत ने सना और अनस को एक-दूजे से मिलाया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि पूरी कायनात उन दोनों को मिलाने में जुट गई थी. एक बार अनस के पास उन्हीं मौलाना का फोन आया था, जिन्होंने सना से उनकी तारीफ की थी. उन्होंने सना से निकाह करने की सलाह भी दी. ये बात सुन अनस हक्का-बक्का रह गए थे, लेकिन मन-ही-मन उन्हें खुशी भी हो रही थी.

#googlenews #google #news #technology #technews #googlepixel #googleupdates #googlesearch #seo #digitalmarketing #android #googleads #googleupdate #tech #marketing #googleindia #socialmedia #googletechnology #technologynews #india #searchengineoptimization #onlinemarketing #digitalmarketingtips #bbc #instagram #trending #marketingdigital #googlechrome #seonews #pixel

Categorized in: