Raipur : अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के अवसर पर संस्था, अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर के संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने समाज को मजबूत और परिपक्व बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले कामगार महिला एवं पुरुष मज़दूरों का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्थापक, मो. सज्जाद खान एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कामगार महिलाओं और पुरुषों को समाज में मज़दूरों की अहम भूमिका को दर्शित कर उनके उत्साहवर्धन करने के लिए श्रीफल, गमछा, कपड़े, प्रोत्साहन राशि और आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि संस्था, विशेष रूप से निम्न तबकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करते हुए विभिन्न अवसरों पर ऐसे कार्य करते चले आ रही है। इसके साथ साथ नियमित रूप से निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के 1128वें दिन संस्था ने जरूरतमंदों और डीकेएस अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों को गर्म भोजन वितरण करते हुए जरूरतमंद मरीज के परिजन महिला, पुरुष, वृद्ध और बच्चों को उनके आवश्यकतानुसार टॉवेल, कपड़े भी मुहैय्या कराया गया।
इस अवसर पर कमेटी के संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अरहम खान, अनमोल जैन, राजकुमार साहू, फ़राज़ खान एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी