होली पर्व के अवसर पर असहाय जरूरतमंदों एवं मरीजों के परिजनों की जरूरतों की पूर्ति हेतु संस्था, अवाम ए हिन्द द्वारा निःशुल्क भोजन, बच्चों को दूध इत्यादि मुहैय्या कराया गया : मो. सज्जाद खान, संस्थापक

Open photo

होली के अवसर पर संस्था अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक एवं सदस्यगणों द्वारा स्थानीय शासकीय डी.के.एस अस्पताल, रायपुर में छत्तीसगढ़ अंचल एवं दूर दराज से इलाज कराने आए मरीजों तथा उनके परिजनों एवं शहर के विभिन्न क्षेत्र, फुटपाथ में एकाकी जीवन व्यतीत करने वाले असहाय, लाचार, जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन सेवा कार्य के आज 1075वां दिन पूर्ण करते हुए नियमित रूप से दोनों वक्त निःशुल्क भोजन वितरण कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

Open photo

संस्थापक मो. सज्जाद खान ने बताया कि, होली पर्व के अवसर पर जब शहर की अधिकतम दुकानें, होटलें दो तीन दिन बंद रहने की स्थिति में भी संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों, रेलवे परिसर, चौक चैराहों तथा अस्पतालों में मरीजों के परिजनों, जरूरतमंदों, वृद्ध एवं मासूम बच्चों तक पहुंच कर उन्हें दोपहर एवं रात्रिकालीन भोजन, पानी, दूध इत्यादि आवश्यक वस्तुएं मुहैय्या कराया गया।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ सैय्यद जाकिर हुसैन, पं. अनिल शुक्ल, जुबैर खान, वसीम अकरम, फराज खान एवं अन्य इस सेवा कार्य में उपस्थित रहे।

प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी

Categorized in: