Voltas AC : अगर आप सस्ते में एक अच्छी एसी खरीदना चाहते हैं जो कम बिजली की खपत करती है, तो Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter एसी एक शानदार मौका हो सकता है।
भारत समेत उत्तर भारत में भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में नई एसी खरीदने की डिमांड बढ़ गई है। लेकिन इस दौरान डिमांड बढ़ने से कीमत में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। लेकिन Voltas की तरफ से एक शानदार ऑफर निकाला गया है, जिसमें करीब 40 हजार की छूट पर 1.5 टन वाली इन्वर्टर एसी को खरीदा जा सकता है। यह एक इन्वर्टर और 5 स्टार एसी है, जो बाकी एसी के मुकाबले कम बिजली की खपत करती है।
Voltas 1.5 Ton 5 स्टार इन्वर्टर एसी की MRP 75,990 रुपये है। जिसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से करीब 48 फीसद की छूट दी जा रही है। इसके बाद एसी की कीमत 38,999 रुपये रह जाती है। साथ ही एसी खरीद पर 4000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद एसी की कीमत 34,999 रुपये रह जाती है। इस तरह एसी की खरीद पर कुल 40 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वही बैंक डिस्काउंट ऑफर में एसी खरीद पर 1500 रुपये की छूट दी जा रही है। एसी को 13,000 रुपये मंथली डिस्काउंट ऑफर में खरीदा जा सकेगा।
वारंटी और रिप्लेसमेंट
Voltas 1.5 Ton 5 स्टार इन्वर्टर एसी खरीदने पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी दी जा रही है। साथ कंप्रेसर पर करीब 10 साल की वांरटी दी जा रही है। इसके अलावा 7 दिनों की प्रोडक्ट रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है। मतलब अगर प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है, तो उसे 7 दिनों में वापस कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
यह एक शानदर स्पिलिट एसी हैं, जो कि 5 स्टार BEE रेटिंग के साथ आती है। इससे 25 फीसद ज्यादा बिजली की बचत होती है। एसी में ऑटो स्टार्ट बटन दिया गया है। साथ ही ऑटोमेटिक पावर कट का ऑप्शन मिलता है। इसमें एनर्जी इफिशिएंट कॉपर कूलिंग का सपोर्ट दिया गया है। एसी में स्लीप मोड दिया गया है। मतलब सोने के दौरान तापमान अपने आप तय हो सकेगा।
#airconditioning #hvac #heating #hvaclife #airconditioner #hvacservice #ac #cooling #hvactechnician #hvactech #heatingandcooling #hvacrepair #hvacinstall #refrigeration #hvacr #plumbing #maintenance #furnace #daikin #hvaccontractor #aircon #acrepair #hvacquality #service #home #hvactools #air #construction #airconditioningrepair #hvaclove #electrical #summer #contractor #airconditioninginstallation #hvachacks #electrician #aircondition #plumber #hvacproblems #waterheater #hvacmaintenance #heat #ventilation #heatpump #plumbingrepair #heatingandairconditioning #installation #hvacsystem #tools #airconditioningcontractor #repair #carrier #serviceac #bhfyp #airconditioners #engineering #r #daikinairconditioning #water #renovation