कादिर रजवी

जशपुर/बटईकेला : जशपुर जिले के ग्राम पंचायत बटईकेला मे आज 4 मार्च 2023 समय शाम 7 बजे ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारम्भ इस वर्ष भी किया जा रहा है। स्थान- प्राथमिक शाला खेल मैदान मे खेल का आयोजन होगा।

No description available.

मुख्य अतिथि:- श्रीमती निर्मला नाग सरपंच ग्राम पंचायत बटईकेला

अध्यक्ष:- श्रीमती मुक्ति देवी
(भूत पूर्व सरपंच बटईकेला)

विशिष्ट अतिति:- श्री रवि शर्मा, श्री सरजीत चाँद, मो. कादिर गुलाम, श्री सुदर्शन पैकरा, मो.सैफुल्लाह, मो.कलीम खान, श्री मानसिंह , श्री शम्भू शंकर , श्री दिलेश्वर पैकरा एवं ग्राम के सम्मानीय नागरिकगण की उपस्थिति मे स्टार इलेवेन बटईकेला एवं ग्रामवासी द्वारा भव्य शुभारम्भ किया जा रहा है।

Categorized in: