Multibagger Stock : दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो के एक शेयर निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है। महज एक साल में इसने निवेशकों के पैसों को 148 फीसदी बढ़ा दिया है। आज की बात करें तो मुनाफावसूली के चलते इसके भाव फिलहाल फ्लैट हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह दो फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। चेक करें कि क्या आपके भी पोर्टफोलियो में यह शेयर है?
DE NORA INDIA के शेयर पिछले साल 20 अप्रैल 2022 को 469.95 रुपये पर थे जो इसका एक साल का निचला स्तर है। एक साल में यह 148 फीसदी उछलकर आज 1,164 रुपये पर पहुंच गया।
दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल एनर्जी ट्रांजिशन कंपनी डी नोरा इंडिया के शेयरों ने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है। महज एक साल में इसने निवेशकों को 148 फीसदी का रिटर्न दिया दिया है। आज इसके शेयर लगभग फ्लैट हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह दो फीसदी से अधिक उछल गया था। इसके शेयर फिलहाल बीएसई पर 1139.20 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 1164 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया था। इसका फुल मार्केट कैप 604.76 करोड़ रुपये है। इस स्टॉक में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने भी पैसे लगाए हैं। मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक मुकुल अग्रवाल के पास इस कंपनी के 72,785 इक्विटी शेयर हैं जो कंपनी में 1.37 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
एक साल में दोगुने से अधिक बढ़ाया है पैसा
डी नोरा इंडिया के शेयर पिछले साल 20 अप्रैल 2022 को 469.95 रुपये पर थे जो इसका एक साल का निचला स्तर है। एक साल में यह 148 फीसदी उछलकर आज 1,164 रुपये पर पहुंच गया। यह डी नोरा इंडिया के शेयरों के लिए रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। अकेले इस साल ही यानी चार महीने से भी कम समय में इसने 72 फीसदी से अधिक पैसा बढ़ाया है।
कंपनी De Nora India के बारे में डिटेल्स
डी नोरा इंडिया इटली के एमएनसी डी नोरा ग्रुप की एक सब्सिडियरी कंपनी है। यह हाई-परफॉरमिंग कैटेलिटिक कोटिंग्स और इनसॉल्यूबल इलेक्ट्रोड्स सप्लाई करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रोकेमिकल और इंडस्ट्रियल कामों में होता है। यह कंपनी काफी पुरानी है और 90 से अधिक वर्षों से इलेक्ट्रोकेमिकल सेगमेंट में है। यह कंपनी इलेक्ट्रोक्लोरिनेटर्स, कैथोडिक प्रोटेक्शन सिस्टम्स और कैथोड-एनोड के मामले में मार्केट लीडर है।
#stock #stockmarket #trading #investing #money #stocks #investment #forex #finance #invest #bitcoin #business #trader #nifty #investor #sharemarket #cryptocurrency #forextrader #daytrader #market #sensex #nse #financialfreedom #forextrading #trade #wealth #bse #daytrading #crypto #entrepreneur #stockmarketnews #profit #wallstreet #stockmarketindia #success #motivation #share #stockmarketinvesting #intraday #stocktrading #technicalanalysis #forexsignals #investors #indianstockmarket #banknifty #stockmarkets #fashion #intradaytrading #stockexchange #s #india #realestate #usa #investments #niftyfifty #blockchain #investingtips #swingtrading #new #millionaire