बस्तर : सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने लोहंडीगुड़ा के चित्रकोट में पुलिस चौकी के नजदीक चौक पर अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर “डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर” की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया….
इस दौरान सांसद श्री दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन काल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला…
इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद श्री दीपक बैज,चित्रकूट विधायक राजमन बेंजाम,जनपद पंचायत अध्यक्ष लोहंडीगुड़ा महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,सुंदर सोढ़ी,बालो बघेल, भंवरलाल मौर्य,जगबंधु ठाकुर, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज हिड़मो राम,अध्यक्ष युवा प्रभाग बसंत कश्यप,
टकेश्वर भारद्वाज,विजय ऊईके,जगदीश मौर्य,लोकनाथ नाग,रामप्रसाद कुटारे, सुरेश खापर्डे,मयाराम सोन पिपरे,हेमराव खापर्डे,गंगाराम नाग,राकेश मेश्राम,भरत कश्यप,सरपंच घोटिया,सरपंच चित्रकूट एवं सम्मानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।