EPFO Good News : नौकरीपेशा लोगों के लिए नौकरी की खबर है। EPFO ने 23.59 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के खाते में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.50 फीसदी ब्याज डाला है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यह जानकारी दी है। ईपीएफओ ने कहा कि उसने खाते में 23.59 करोड़ रुपये ब्याज का पैसा डाला है. अगर आपने अभी तक चेक नहीं किया है तो आप इस आसान प्रोसेस से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं !
ईपीएफ़ओ ( Employees Provident Fund Organisation ) ने सभी ग्राहकों के खातें में ब्याज ट्रान्स्फ़र कर दिया है ! आपको बता दें कि पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में केवाईसी में गड़बड़ी की वजह से कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था. EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को 8.5% पर अपरिवर्तित रखा था, जो पिछले 7 वर्षों की सबसे कम ब्याज दर है।
मिस्ड कॉल से बैलेंस जानें : Employees Provident Fund Organisation Latest Update
पीएफ का पैसा चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद आपको ईपीएफओ ( Employees Provident Fund Organisation ) के मैसेज के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका UAN, PAN और आधार लिंक होना जरूरी है।
बैलेंस ऑनलाइन चेक करें ( EPFO Good News Check )
1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करना होगा।
2. अब आपकी ई-पासबुक पर क्लिक करने पर पासबुक.epfindia.gov.in पर एक नया पेज आएगा।
3. अब यहां आप अपना यूजरनेम (यूएएन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
4. सारी डिटेल्स भरने के बाद आप एक नए पेज पर आएंगे और यहां आपको मेंबर आईडी सेलेक्ट करना होगा।
5. यहां आपको ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
6. UMANG App पर भी बैलेंस चेक किया जा सकता है
7. इसके लिए अपना उमंग ऐप (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
8. अब दूसरे पेज पर कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर क्लिक करें ( Employees Provident Fund Organisation )।
9. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
10. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करें :
अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ में रजिस्टर्ड है तो आप मैसेज के जरिए अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO को 7738299899 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको मैसेज के जरिए पीएफ की जानकारी मिल जाएगी।
आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो आपको EPFOHO UAN लिखकर भेजनी होगी। पीएफ ( Provident Fund ) बैलेंस जानने के लिए यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है।EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक अकाउंट, पैन और आधार (आधार) लिंक हो।
8.5 फीसदी ब्याज पर EPFO ने क्या कहा ( EPFO Good News Check )
दरअसल, EPFO ने ट्विटर पर एक यूजर से पूछा था कि खाते में पीएफ के ब्याज का पैसा कब आएगा। इसके जवाब में ईपीएफओ ने कहा कि खाते में जब भी ब्याज का पैसा जमा होगा, उसे साथ-साथ जमा किया जाएगा. किसी को ब्याज की हानि नहीं होगी। हालांकि, ईपीएफओ ( Employees Provident Fund Organisation ) ने इस ट्वीट में यह नहीं बताया कि भविष्य निधि का ब्याज का पैसा कब खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज को मंजूरी दी है। माना जा रहा है कि अगस्त के अंत तक पीएफ ( Provident Fund ) का 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर किया जा सकता है।