छत्तीसगढ़ युवा मंच के कोंडागांव जिलाध्यक्ष बने जयसिंह नेताम एवं केसकाल ब्लॉक अध्यक्ष बनी श्रीमती शारदा नेताम – नरेन्द्र भवानी

मामले मे जानकारी देते हुवे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बताया की कोंडागांव जिले के केसकाल ब्लाक के सिक्का पंचायत के गांव सालेभांट मे संघठन विस्तारिकारण हेतु हुवा बैठक सम्पन्न !

बैठक दौरान छ.ग. यु. म. संघठन के कोंडागांव जिलाध्यक्ष श्री जयसिंह नेताम व केसकाल ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सारधा नेताम को नियुक्त किया गया एवं आगामी बैठक पर चर्चा किया गया

जहां मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी संस्थापक छ. ग.यु. म.गुरुचरण मण्डावी, हीरालाल मण्डावी, प्रेम मण्डावी, प्रेम नेताम, कीर्तन वट्टी, सारधा नेताम, जयसिंह नेताम, देव सिंह नेताम, लक्ष्मण नेताम एवं अन्य साथी उपस्थित रहे !

#cgnews #news #chhattisgarh #cg #chhattisgarhnews #raipur #cgms #bilaspurnews #india #bastar #cgpsc #korbanews #newsgospel #ssrnews #newslimeaccount #coronanews #indianews #bilaspur #x #dailynews #chhatisgarhnews #justiceforssr #cggov #cgcongress #khabreinfatafat #topnews #chhattisgarhcmo #a #newsnation #ajtaknews

Categorized in: