अपने 9 सीटर अपडेटेड अवतार में, लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी महंगी महंगी SUV महिंद्रा की बोलेरो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. यह कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है. अब ऐसी चर्चा है कि महिंद्रा अपनी बोलेरो का 9 सीटर वर्जन लाने वाली है. यह महिंद्रा बोलेरो नियो का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है, जो हाल ही में टेस्टिंग के दौरान नजर आया है. इस कार को Mahindra Bolero Neo Plus नाम दिया जा सकता है. नई तस्वीरों में कार की पूरी लंबाई को देखा जा सकता है. बोलेरो नियो के अलावा, महिंद्रा थार के लंबे व्हीलबेस संस्करण पर भी काम कर रहा है.

Mahindra Bolero Neo Price (March Offers!), Images, Reviews, Colours & Top  Model

Mahindra Bolero 9 seter Neo

Mahindra Bolero MPV आ रही है अपने 9 सीटर अपडेटेड अवतार में, लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी महंगी महंगी SUV इससे एसयूवी के डिजाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल रही है. Mahindra Bolero Neo Plus इसका डिजाइन और एक्सटीरियर लगभग Bolero Neo के जैसा ही है, हालांकि ज्यादा सीटों के लिए व्हीलबेस को बढ़ाया गया है. एसयूवी का साइड प्रोफाइल सात-सीटर संस्करण के समान है. लेकिन पास से देखने पर लम्बी रियर क्वार्टर ग्लास, बड़ा टेललाइट क्लस्टर, ज्यादा घुमावदार टेलगेट, और नया रियर बम्पर नजर आता है.

Mahindra Bolero Neo Price (March Offers), Images, Reviews & Specs

Will Mahindra call it Bolero Neo Plus?

Mahindra Bolero Neo Plus अभी यह स्पष्ट नहीं किया जा सकता कि इस एसयूवी को बोलेरो नियो प्लस नाम मिलेगा या नहीं. Mahindra Bolero MPV आ रही है अपने 9 सीटर अपडेटेड अवतार में, लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी महंगी महंगी SUV अगर आपने महिंद्रा के पोर्टफोलियो पर पिछले 5-7 सालों से नजर रखी है तो आपको पता होगा कि बोलेरो नियो असल में TUV300 फेसलिफ्ट है. TUV300 के समय पर कंपनी 9 सीटर वर्जन को TUV300 Plus के नाम से बेचती थी.

इंजन की डिटेल्स:-

Mahindra Bolero MPV आ रही है अपने 9 सीटर अपडेटेड अवतार में, लुक और फीचर्स के सामने फीकी पड़ी महंगी महंगी SUV Mahindra Bolero Neo Plus जब TUV300 में 1.5L 3-सिलेंडर डीजल इंजन था तब TUV300 प्लस ने स्कॉर्पियो से बड़ा 2.2L 4-सिलेंडर डीजल इंजन उधार लिया था. बड़ा इंजन 9 सवारियों और एक भारी बॉडी-ऑन-फ़्रेम वाहन को खींचने में मददगार है. इस बार यह स्पष्ट नहीं है कि वे 2.2L इंजन के साथ जारी रखेंगे या ज्यादा पावरफुल 1.5L टर्बो डीजल इंजन लाएंगे, जो Marazzo में काम करता है.

 

Categorized in: