पत्रकार : विजय कुमार
दरभंगा : दरभंगा राज परिवार के म.रत्नेश्वर सिंह ने कल यहाँ कृष्ण कन्हैया अमर सेवा संस्थान द्वारा संचालित नर्सिंग कालेज की पुस्तिका का लोकार्पण किया।
इस मौके पर मिथिला के प्रमुख समाजसेवी अरविन्द पाठक, संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा,महासचिव कन्हैया झा,अमर झा, ई.अजीत कुमार पाठक, संजीव ठाकुर, अरुण सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।म.रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि इस संस्थान से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
समाजसेवी श्री पाठक ने कहा कि मिथिला के औद्योगिक विकास में दरभंगा राज परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उनके समय में क्षेत्र में कई चीनी मिलें तथा अन्य मिलें थीं,जिस वजह से लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता था।नए सिरे से ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है,ताकि लोगों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े।यह उसी प्रयास का हिस्सा है।
बाद में एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की अग्रिम बधाई दी गयी।एल.एस।