Shash Mahapurush Rajyoga : नए साल की शुरूआत के साथ 17 जनवरी से शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं, जो साल 2025 तक इसी राशि में रहेंगे, जल्द ही इस राशि में शनि ग्रह के कारण शश महापुरुष योग का निर्माण हो रहा है और इस योग के बनने से कई राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे।वही वही 9 मार्च को शनि देव उदय हुए हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रह अपने हिसाब से समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं और अन्य ग्रह मिलकर युति बनाते हैं। जब कोई ग्रह अपनी चाल बदलते हैं या उदय अथवा अस्त की स्थिति में होते हैं, तब कई प्रकार के योग का भी निर्माण होता है, जिसका 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है।
नए साल की शुरूआत के साथ 17 जनवरी से शनि कुंभ राशि में विराजमान हैं, जो साल 2025 तक इसी राशि में रहेंगे, जल्द ही इस राशि में शनि ग्रह के कारण शश महापुरुष योग का निर्माण हो रहा है और इस योग के बनने से कई राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव होंगे।वही वही 9 मार्च को शनि देव उदय हुए हैं।
क्या होता है शश महापुरुष राजयोग
ज्योतिष के अनुसार, शनि ग्रह से शश योग का निर्माण होता है। शनि के कारण बनने वाला शश योग पंचमहायोग में से एक राजयोग है। यदि आपकी कुंडली में शनि लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित है अर्थात शनि यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में तुला, मकर अथवा कुंभ राशि में स्थित है तो यह शश योग बनता है। कुंभ राशि शनि की स्वराशि है जो की मूल त्रिकोण राशि भी है। यदि किसी की कुंडली में शनि का राजयोग है तो इसका बड़ा लाभ मिलता है।सबसे खास ये है कि अगर राशि में शश योग है तो जातक पर शनि के कुप्रभाव, साढ़ेसाती और ढैय्या के बुरे प्रभाव नहीं पड़ते हैं।
जानिए राशियों पर प्रभाव
वृषभ राशि : यह जातकों के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है। जीवन साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। कारोबार में सफलता के योग बन रहे हैं। कला, संगीत व मीडिया से जुड़े लोगों को भी इस दौरान लाभ प्राप्त होगा। आप जिस भी काम को हाथ में लेंगे, उसमें आपको जल्द सफलता मिलेगी। ये समय बहुत शुभ और अनुकूल रहने वाला है।
सिंह राशि : शश राजयोग सिंह राशि के जातकों के लिए काफी शुभ रहेगा। साझेदारी में किए गए व्यापार में लाभ होने के योग है। आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और जीवनसाथी की तरक्की होगी। आपके आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे। 2025 तक आपनी मनोकामना भी पूर्ण होगी।जातकों को ऑफिस में पदोन्नति और आय में इजाफा होने के संकेत है।। संतान पक्ष से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
तुला राशि : शनि का उदय होना जातरों के लिए सौभाग्यशाली साबित होगा।साढ़ेसाती खत्म होने से अनेकों प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। प्रेम संबंध सुधरेंगे और जीवन साथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। रूका हुआ धन वापस मिल सकता है, नौकरी पेशा के लिए तरक्की के अवसर खुलेंगे।करियर में पदोन्नति मिलने की संभावना है।
मिथुन राशि : शश राजयोग का शुभ प्रभाव मिथुन राशि के जातकों पर भी पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। साथ ही आकस्मिक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोग लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही सुख एवं वैभव में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं।धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है। विदेश यात्रा के योग है। ऑफिस में पदोन्नति और आय में इजाफा हो सकता है। आय में वृद्धि और आय के स्रोत बढ़ने के संकेत है। वहीं इस साल 2025 तक आप कोई प्रापर्टी या वाहन भी खरीद सकते हैं।
#zodiac #zodiacsigns #zodiacsign #zodiacposts #zodiacfacts #zodiacs #zodiacmemes #zodiacpost #cavaleirosdozodiaco #caballerosdelzodiaco #zodiaclove #cancerzodiac #loscaballerosdelzodiaco #signosdelzodiaco #zodiacfun #chinesezodiac #knightsofthezodiac #oscavaleirosdozodiaco #zodiacsociety #segnizodiacali #zodiackiller #signoszodiacales #zodiacvines #leozodiac #zodiacastrology #zodiacfact #zodiacart #segnozodiacale #zodiaclife #zodiacdaily #zodiactattoo #zodiacmeme #icavalieridellozodiaco #knowthezodiac #zodiacsignsbelike #librazodiac #tedcruzisthezodiackiller #virgozodiac #zodiaccity #zodiacmore