Sudha Chandran : एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर सुधा चंद्रन बहुत जल्द नॉन-फिक्शन शो ‘एंटरटेनमेंट की रात – हाउसफुल’ में नजर आएंगी. शो को हर्ष लिम्बाचिया और पुनीत पाठक होस्ट करेंगे. शो में अबतक का बिल्कुल अलग अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा. सुधा आज जिस मुकाम पर हैं, उस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके पति ने बहुत साथ दिया है.
सुधा चंद्रन आज टीवी और मनोरंजन इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने ‘कहीं किसी रोज’, ‘नागिन’ सीरीज, ‘झलक दिखला जा’, ‘शादी करके फंस गए यार’, ‘मालामाल वीकली’, ‘राग’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कस्तूरी’ जैसे कई टीवी शो में काम किया. लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचाना आसान नहीं था. यहां हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई अनजाने पहलुओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
सुधा चंद्रन 58 साल की हो गई हैं. उन्होंने 50 से ज्यादा हिंदी और तमिल फिल्मों में काम किया. उन्हें पहली फिल्म ‘नाचे मयूरी’ के नेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था. यह फिल्म उनकी खुद की लाइफ पर बनी थी. यह फिल्म पहले तमिल में ‘मयूरी’ नाम से बनी थी.
साल 1981 में जब सुधा चंद्रन 17 साल की थीं, तब एक सड़क दुर्घटना में उनका एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. डॉक्टर्स ने इन्फेक्शन पूरे शरीर में फैलने से बचाने के लिए उनका एक पैर काट दिया था.
सुधा चंद्र ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने एक सिंथेटिक पैर के साथ भी उन्होंने अपनी डांस ट्रैनिंग जारी रखी और भरतनाट्यम में खुद को स्थापित किया. साल 1984 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मयूरी’ से डेब्यू किया. यह फिल्म उनकी लाइफ से इंस्पायर थी.
साल 1986 में तमिल ‘मयूरी’ का हिंदी रीमेक ‘नाचे मयूरी’ रिलीज हुई इसे भी ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला. सुधा दोनों ही फिल्मों में कुछ भरतनाट्यम जैसे कई अन्य पारंपरिक डांस परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
साल 1992 में आई फिल्म ‘सीता-सलमा-सूजी’ के सेट पर उनकी मुलकात अस्सिटेंट डायरेक्टर रवि डांग से हुई. दोनों को पहली नजर में प्यार हुआ. सुधा ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं उस फिल्म में एक्ट्रेस थी, जब मुझे रवि से मिलवाया गया था. फिल्म के बनने के दौरान ही हमें प्यार हो गया था और बाद में हमने शादी करने का फैसला किया.”
सुधा चंद्रन और रवि डांग ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया. जब रवि ने सुधा के घरवालों से उनकी शादी की बात की, तो उनके घरवालों ने सख्ती से मना कर दिया. क्योंकि रवि पंजाबी थे और सुधा तमिल थीं.
सुधा और रवि ने हिम्मत नहीं हारी दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर चेंबूर के एक मंदिर में तमिल रीति-रिवाजों से गुपचुप शादी कर ली. शादी के बाद से दोनों खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं.
#serial #love #film #actor #actress #instagram #series #tv #starplus #vijaytv #tamilserial #tamil #india #netflix #bollywood #instagood #movie #beautiful #follow #vijaytelevision #zee #like #cute #suntv #tiktok #trending #couplegoals #fanpage #serialactress #maharashtra #tellywood #kino #santhwanam #likeforlikes #followforfollowback #kollywood #naagin #serials #o #official #vijaytvserial #turkey #cinema #movies #drama #zeetv #tollywood #kannada #indianserial #bhfyp #family #memes #best #k #a #video #happy #tamilactress #nazar #pandianstores