-मौके पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम जुटी जांच में

कोरबा : जिले में एक बड़ी घटना घटित होने की खबर सामने आ रही है। यहां अपने दोस्त के घर गए पुलिस आरक्षक की लाश मिली है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग की टीम पहुंची है और घटना के मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

प्रारंभिक तौर पर ज्ञात हुआ है कि मृतक आरक्षक का निवास अन्यत्र स्थित है लेकिन वह पिछली रात को आईटीआई-बालको मार्ग पर स्थित अंधरीदाई मंदिर के निकट निवासरत अपने दोस्त के घर पर सोया हुआ था और फिर उसकी मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे और अग्रिम जांच के लिए जुट गए।

जिला व सत्र न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर क्रांति सिंह की लाश पथर्रीपारा स्थित उसके ही साथी के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। फिलहाल मकान को सील कर दिया गया है और उनके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है जिनके आने के बाद ही पंचनामा की कार्रवाई पूरी की जाएगी। मामले की जांच-पड़ताल और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आर के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।

Categorized in: