IPL 2023 : केएल राहुल की टीम चार में से तीन मैच जीत चुकी है. हाई स्कोरिंग मैच में वो रॉयल चैलेंर्ज बैंगलोर को एक विकेट से मात देने में सफल रहे. ऐसा लग रहा है कि कप्तान के पुराने साथी की टीम से परमानेंट छुट्टी हो गई है. उनके बाहर होने की वजह वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के अहम मैच में आरसीबी को मात दी. लखनऊ की जीत में तीन प्लेयर्स ने अहम किरदार निभाया. मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए.
अंत में आयुष बदोने जैसे युवा बैटर ने 24 गेंदों पर 30 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली. जिसके दम पर एक विकेट से केएल राहुल की टीम ने जीत दर्ज कर दो अंक अपने नाम किए. एक वक्त पर लखनऊ का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 23 रन था.
लखनऊ सुपर जायंट्स के तीन मैच हो चुके हैं. इस दौरान केएल राहुल अपने सबसे करीब ‘दोस्त’ को भुला बैठे हैं. उनका यह दोस्त इस वक्त लखनऊ की टीम के डगआउट में बैठा नजर आता है. कई मौकों पर वो इस फ्रेंचाइजी को जीत दिला चुके हैं.
इस बार गौतम गंभीर के आगे केएल राहुल की भी एक नहीं चल रही है. यही वजह है कि क्विंटन डी कॉक को लगातार प्लेइंग इलेवन में नजरअंदाज किया जा रहा है. इसमें गंभीर और केएल से ज्यादा दोष डी कॉक का ही है. यह कहना गलत नहीं होगा कि बाएं हाथ के इस बैटर की भी इसमें गलती नहीं है.
क्विंटन डी कॉक हमेशा से ही लखनऊ सुपर जायंट्स के बैटिंग ऑर्डर की जान रहे हैं. नेशनल ड्यूटी के चलते वो पहले मैच में उपलब्ध नहीं थी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैचों के शेड्यूल के चलते जाने नहीं दिया. जिसके चलते केएल राहुल के साथ दूसरे ओपर के तौर पर वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स को मौका दिया गया.
काइल मेयर्स ने मौके का फायदा उठाया और क्विंटन डी कॉक की जगह खेलते हुए पहले ही मैच में सात छक्कों की मदद से 38 गेंदों पर 73 रन ठोक दिए. ऐसे में गौतम गंभीर ने ओपनिंग बैटर के तौर पर मेयर को पक्का कर दिया और क्विंटन डी कॉक को बाहर बैठा दिया.
#ipl #cricket #viratkohli #msdhoni #rohitsharma #csk #rcb #india #dhoni #icc #mumbaiindians #dream #love #t #indiancricket #bcci #indiancricketteam #memes #cricketlovers #chennaisuperkings #klrahul #teamindia #virat #cricketer #cricketfans #hardikpandya #abdevilliers #instagram #msd #worldcup #mi #sachintendulkar #royalchallengersbangalore #trending #kohli #kkr #cricketmerijaan #mahi #kingkohli #srh #iplt #cricketfever #cricketlover #lovecricket #sureshraina #instagood #viratians #jaspritbumrah #cricketmemes #bhfyp #sports #abd #follow #cricketlife #mumbai #iplmemes #indianpremierleague #delhicapitals #thala #hitman