KKBKKJ : सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ IMDb पर दूसरी सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है। इसने न केवल ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को मात दी है बल्कि ‘पठान’ को भी पछाड़ दिया है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित करने में नाकामयाब रही। फिल्म ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। हालांकि, आईएमडीबी पर सलमान खान की कमबैक फिल्म ने साल 2023 में रिलीज हुई लगभग सभी फिल्मों को मात दे दी है। इतना ही नहीं, भाईजान की फिल्म ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और आईएमडीबी रेटिंग।
आईएमडीबी पर मिली इतनी रेटिंग
साल 2023 में रिलीज हुई ‘भोला’ ने आईएमडीबी पर टॉप पर जगह बनाई है। फिल्म ने आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग हासिल की है। वहीं दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने जगह बना ली है। खबर लिखने तक फिल्म को आईएमडीबी पर 7 रेटिंग मिली। यानी सलमान खान की फिल्म ने रेटिंग के मामले में शाहरुख खान की ‘पठान’ को भी मात दे दी है।
ये है साल 2023 में रिलीज हुईं बड़ी फिल्मों की IMDb रेटिंग
भोला – 7.8
किसी का भाई किसी की जान – 7.1
तू झूठी मैं मक्कार – 6.7
सेल्फी – 6.0
पठान – 6.0
शहजादा – 4.7
बॉक्स ऑफिस पर रहा ऐसा हाल
एक तरफ जहां, ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने आईएमडीबी पर लगभग सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले ही दिन पस्त पड़ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यदि ‘पठान’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
#srk #shahrukhkhan #bollywood #salmankhan #love #deepikapadukone #kingkhan #katrinakaif #srkian #shahrukh #srkfanclub #aliabhatt #kajol #kingofbollywood #iamsrk #india #anushkasharma #ranbirkapoor #akshaykumar #srkfan #priyankachopra #ranveersingh #srkians #instagram #srkajol #shraddhakapoor #khan #varundhawan #srklovers #kareenakapoor