Kareena Kapoor : बात जब भी दिल खोलकर बोलने की हो तो करीना कपूर का नाम आप पहले नंबर पर ले सकते हैं. उन्होंने हर बार अपने दिल की बात बेधड़क होकर कही है और इस वजहे से उन्हें कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है. एक बार तो उन्होंने मर्दों के प्राइवेट पार्ट के बारे में करण जौहर के शो में ही कह दिया था. जिसके बाद लोग काफी हैरान रह गए थे. करण जौहर और करीना कपूर को काफी अच्छा दोस्त माना जाता है और इनकी बॉन्डिंग के चर्चे पूरे बॉलीवुड में होते हैं और जब भी वो करण जौहर के शो में आती हैं तो सनसनी मचा कर जाती हैं.

करण जौहर का टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ मनोरंजन जगत का सबसे विवादित टॉक शो माना जाता है. इस शो से कई ऐसी बातें बाहर आई हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाया और इन्हीं में से एक इंटरव्यू करीना का भी है, जब वो मर्दों के प्राइवेट पार्ट पर बोल उठी थीं. ‘कॉफी विद करण’ में वो एक बार एक्टर इमरान खान के साथ पहुंची थीं और इस दौरान करण ने बहुत से कंट्रोवर्सियल सवाल पूछे थे. रैपिड फायर राउंड के दौरान करण ने करीना से कई सवाल पूछे लेकिन करीना ने उनका जवाब देने से इनकार कर दिया. हालांकि करण के समझाने पर वो ये खेल खेलने के लिए तैयार हो गईं.

Koffee with karan 7 karan johar asks kareena kapoor about sex life see what  actress says - Koffee With Karan 7: दो बच्चों के बाद कैसी है करीना कपूर की  सेक्स लाइफ? करण जौहर के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब | Bollywood News

साइज को लेकर दिया जवाब

करण जौहर ने करीना कपूर से ये पूछ लिया कि क्या साइज मैटर करता है? इस पर करीना कुछ देर के लिए शांत हो गईं. वहीं इमरान खान ने कहा कि वो इसका जवाब सुनना चाहते हैं. थोड़ा सोचने के बाद करीना ने जवाब दिया कि उनके लिए साइज मायने रखता है. करीना का यह जवाब काफी ज्यादा खबरों में आ गया था. हालांकि, एक्ट्रेस को इन सबसे कुछ खास फर्क पड़ा नहीं था.

आ चुके हैं सात सीजन

आपको बता दें, ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के सात सीजन आ चुके हैं. हाल ही में, करण जौहर के इस टॉक शो का आखिरी सीजन रिलीज हुआ था. करण जौहर का ये सीजन बाकी सीजन के मुकाबले ज्यादा धमाकेदार नहीं रहा था. इस बार कुछ ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी इस शो में नहीं हुई थी.

#kareena #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #bollywood #bebo #kapoor #salmankhan #kareenabebo #taimuralikhan #kareenakapoorhot #bollywoodactress #kareenakapoorfans #kareenakapoorbebo #saraalikhan #ranbirkapoor #kareenakapoorfanclub #deepikapadukone #aliabhatt #kareenakapoorworld #katrinakaif #khan #anushkasharma #saifalikhan #shahrukhkhan #katrina #shraddhakapoor #taimur #kareenahot #dishapatani #karishmakapoor

Categorized in: