Jr NTR in Pushpa 2: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा  द रूल (Pushpa The Rule) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आरआरआर फेम एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) फिल्म में नजर आ सकते हैं।

अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा  द रूल (Pushpa The Rule) के लिए दर्शकों के बीच तगड़ी एक्साइटमेंट है और फिल्म के बारे में फैन्स अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर लोगों में क्रेज इतना ज्यादा है कि सोशल मीडिया पर अक्सर इससे जुड़ा कुछ न कुछ ट्रेंड करता रहता है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि पुष्पा 2 में आरआरआर (RRR) फेम एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) नजर आ सकते हैं।

Cold war between NTR and Allu Arjun - TrackTollywood

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर की एक तस्वीर सामने आई है, इस फोटो में जूनियर एनटीआर काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में वो कैमरा की ओर नहीं देख रहे हैं, बल्कि वॉक करते हुए नजर आ रहे है। तस्वीर में जूनियर एनटीआर सफेद शर्ट में नजर आ रहे हैं। कैप्शन के मुताबिक जूनियर एनटीआर, रामोजी फिल्म सिटी में पुष्पा 2 के सेट पर पहुंचे थे।

पुष्पा 2 करेगी रिकॉर्ड तोड़ कमाई?
बता दें कि पुष्पा 2 का टीजर और एक पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था। इस पोस्टर और टीजर से फैन्स के बीच पुष्पा 2 को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गया था। फिल्म के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन के साथ ही साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल प्रमुख किरदारों में थे। फिल्म के हिंदी वर्जन ने करीब 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे पार्ट को लेकर उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देगी।

#ntr #ramcharan #prabhas #alluarjun #jrntr #maheshbabu #tollywood #rrr #pawankalyan #telugumemes #vijaydevarakonda #tarak #telugu #samantha #ntrfans #rrrmovie #kajalagarwal #pspk #nandamuritarakaramarao #rashmikamandanna #nani #poojahegde #love #telugucinema #youngtigerntr #teluguactress #memes #jaintr #trending #telugucomedy #jrntrfans #chiranjeevi #komarambheemntr #nandamuri #balayya #telugusongs #rajamouli #jaibalayya #telugutrolls #bollywood #tdp #bigboss #hyderabad #anupamaparameswaran #instagram #telugumovie #kollywood #anushkashetty #unprofessionaltrollers #tiktok #ssrajamouli #youngtiger #telugubgm #ipl #ntrjr #saipallavi #balakrishna #andhrapradesh #pushpa #telugulovesongs

Categorized in: