Jio Electric Scooter Viral News Fact Check: आजकल ऑटो मार्केट में जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर सनसनी खबर फैल रखी है। मीडिया में ऐसी कई सारी खबरें आ रही है कि मुकेश अंबानी अब इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य तय करने वाले हैं। और वह खुद जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाले हैं। आइए इस पोस्ट में कंप्लीट जानकारी प्राप्त करेंगे कि यह खबर कहां तक सत्य है और क्या सच में जिओ मात्र 17000 में इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लांच करने जा रहा है?
सोशल मीडिया में फैल रही खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि जिओ फोन नेक्स्ट और जिओ स्कूटी को मुकेश अंबानी की कंपनी लॉन्च करने जा रही है। इसे भारत का सबसे पहला वाइट रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारा जाएगा। यह स्कूटर सभी तबके के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और इसकी कीमत काफी किफायती होने वाली है।
आपको बता दें कि जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग और उसके डिलीवरी अपडेट को भी लेकर मीडिया में कई सारी खबरें आ रही हैं। कुछ वेबसाइट पर छपी खबरों में बताया गया है कि इसकी बुकिंग अगले महीने शुरू होने वाली है और साल 2024 के शुरुआत में कंपनी अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी भी कर सकता है।
चर्चित खबरों के अनुसार जिओ का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लाउड कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन मिलेगा। जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कनेक्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें रिन्यूएबल लिथियम आयन बैट्री दिया जा रहा है। भारत में जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹17000 होने वाली है और इसकी बुकिंग बिल्कुल मुफ्त होने वाली है।
जिओ स्कूटर ट्यूबलेस टायर के साथ आने वाला है और इसे 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। इतना ही नहीं जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट जिओ आर और जिओ आर प्रो को भारतीय मार्केट में जबरदस्त पावर के साथ उतारा जाएगा। इन स्कूटर्स में सारे स्मार्ट फीचर्स को जोड़ा गया है
जियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुकी है। खबरों में ऐसा बताया जा रहा है कि सफल पंजीकरण के बाद आपको एक कूपन संख्या दिया जाएगा और इस कूपन नंबर को लेकर आपको नजदीकी जिओ स्टोर पर जाना है जिसके बाद आपका ऑर्डर कन्फर्म कर लिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक स्कूटर के पेमेंट के भुगतान के लिए आपको Jio.com के ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और आपको ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 सितंबर से ही शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन शुल्क बिल्कुल मुफ्त है।
खबरों की काफी बारीकी से जांच करने के बाद यह पता चला है कि यह सारे खबर जो भी सोशल मीडिया में जिओ इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर चलाए जा रहे हैं फर्जी हैं। इनका वास्तविकता से कोई भी लेना देना नहीं है। लोग बस मनगढ़ंत बातें कहते हुए सोशल मीडिया पर जिओ के इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले न्यूज़ को वायरल कर डाला है।