Janhvi Kapoor Viral Video : एक अवॉर्ड फंक्शन में जाह्नवी कपूर थाई हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस में पहुंची. सोशल मीडिया पर इस ड्रेस में उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. उनके बोल्ड और हॉट लुक्स के फैंस दीवाने हैं. अब हाल ही में उनका एक और बोल्ड लुक सामने आया है. जहां अवॉर्ड नाइट में पहुंची जाह्नवी ने पैपराजी को कैमरा उन पर रखने को मजबूर कर दिया. जाह्नवी इस दौरान थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस में नजर आईं. जिसे सोशल मीडिया पर देख यूजर्स का पारा हाई हो गया.
जाह्नवी कपूर का दिखा हॉट लुक
जाह्नवी कपूर हाल ही में हुई एक अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनीं. जिसमें वो थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. इस ड्रेस में कमर के दोनों तरफ कट दिए हुए थे. साथ ही फ्रंट में भी कट था. इसके अलावा बैकलेस ड्रेस में पीछे की ओर कई स्ट्रिप्स थीं. जिसमें नीचे की ओर भी एक कट था. जाह्नवी इस बोल्ड लुक में काफी हॉट लग रही थीं.
VIDEO- #JanhviKapoor at the GQ's Most Influential Young Indians awards🔥 pic.twitter.com/vjTJgzDagd
— Janhvi Kapoor Universe (@JanhviKUniverse) April 26, 2023
यूजर्स ने किया ट्रोल
जाह्नवी के इस लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खासा ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘उर्फी से इंसपायर’. वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘गुपचुप तरीके से अब हर कोई उर्फी से इंसपायर हो रहा है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा ये उर्फी है.’ वहीं एक ट्रोलर ने कमेंट किया, ‘सभी को उर्फी जैसा बनना है.’
बवाल में आएंगी नजर
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही वरुण धवन के अपोजिट फिल्म बवाल में नजर आएंगी. इसके अलावा राजकुमार राव के अपोजिट मिस्टर एंड मिसेस माही में भी दिखाई देंगी. साथ ही जाह्नवी आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर के अपोजिट तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं.
#janhvikapoor #janhvi #janhvikapoorfans #janhvians #janhvikapoor7 #janhvikapoorfanclub #janhviandkhushi #janhvikapoorislove #janhviofficial #janhvikapoorfan #janhvifans #janhviishaan #janhvikapoorarabfc #janhvikapoorofficial #janhvilovesnykaa #janhvifanclub #janhvikapooronline #janhvikapoors #janhvikapoorfc #janhvi_kapoor #janhviloves #janhvikapoorteam #janhvikapoorslays #janhvikappor #janhviislove #janhvikapoormemes #gdandjanhvi #janhvikapoorfashion #sarajanhvi #janhvikapoorlovers #janhvikapooredits #janhvikapoorvideos #janhvikapoorr #janhvikapoorcloset #nykaaxjanhvikapoor #janhvikapoorfsnglub #janhvimylove #janhvisingh #janhvikapoor❤ #janhvijadhav6279