मुंबई : श्रीदेवी एक बहुत बड़ी और नामी अभिनेत्री है जिन्हें आज देश भर में लोग जानते है और उन्हें काफ़ी मानते है. श्रीदेवी अपने समय की एक बहुत बड़ी और नामी अभिनेत्री रही है जिसके चलते आज वह किसी की भी पहचान की मोहताज नहीं है. श्रीदेवी वर्तमान समय में मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में श्रीदेवी को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है जो कि यह है कि श्रीदेवी के स्वर्गवास में बाद अब उनकी बेटी ने शादी की तैयारी कर ली है

और अपने होने वाला दूल्हा भी ढूँढ लिया है. आपको बता दे कि जिस लड़के को श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपने दूल्हे के रूप में चुना है उसके साथ वह पिछले काफ़ी सालो से है और इतना ही नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर के इस रिश्ते से या बोल सकते है कि इस प्रेम कहानी से उनके पिता बोनी कपूर भी खुश है और इस शक्स को अपना दूल्हा बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. आगे आपको आर्टिकल में बताते है जाह्नवी कपूर ने किस लड़के को अपने दूल्हे के रूप में चुना है.

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर दे बैठी इसे अपना दिल, आप भी पढ़ोगे तो लगेगा पता

श्रीदेवी का एक्टिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है और उन्हें सभी लोग काफ़ी ज़्यादा पसंद करते है. श्रीदेवी ने अपने जीवन में काफ़ी नाम, इज्जत और पैसा सब कुछ कमाया है. श्रीदेवी जी आज हमारे बीच नहीं रही लेकिन लोगो के दिलो में वह आज भी ज़िंदा है. श्रीदेवी इस समय मीडिया में अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की वजह से चर्चा में बनी हुई है

ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हालही में एक बड़ी बात सामने आई है कि जाह्नवी कपूर अब जल्द ही शादी करने वाली है और जल्द ही अपना घर बसा सकती है. यही कारण है कि इस समय हर जगह जाह्नवी कपूर की ही बात हो रही है. जाह्नवी कपूर जिस लड़के को पसंद करने लगी है और जिसे अपना दिल दे बैठी है उसका नाम शिखर पहाड़िया है जो कि एक नामी राजनेता का पोता है. शिखर के पास पैसों की कोई भी कमी नहीं है और यही एक कारण हो सकता है कि जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर भी इस रिश्ते से खुश है. आगे आपको बताते है कि आख़िर क्यों ऐसा बोला जा रहा है कि जाह्नवी कपूर इस शिखर पहाड़ियाँ नाम के लड़के से जल्द ही शादी कर सकती है.

जाह्नवी कपूर जल्द ही बना सकती है इस शिखर को अपना, बोली जा रही है इस वजह से ये बात

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की प्रेम कहानी के चर्चे इस समय पूरी की पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री में है. ऐसा इसलिए क्योंकि जाह्नवी कपूर अपना काफ़ी समय शिखर नाम के इस लड़के के साथ बिताती है और माना जा रहा है बोनी कपूर भी इस शिखर नाम के लड़के को अपना दामाद बनाने के लिए शायद तैयार हो गए है. आपको बता दे कि आज सुबह ही दोनों को एयरपोर्ट लड़की साथ देख गया था. सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि दोनों विदेश घूमने गए है. इसी से साफ़ ज़ाहिर होता है कि इस रिश्ते की बात कितने आगे तक पहुँच चुकी है और अब इनकी शादी की भी अटकलें लगाई जा रही है.

#kapoor #bollywood #love #shraddhakapoor #deepikapadukone #varundhawan #shraddha #ranbirkapoor #bhfyp #aliabhatt #ranbir #kareenakapoor #abcd #shraddhakapoorfans #anushkasharma #shraddhalovers #salmankhan #shraddhagems #shraddhakapoorhot #shraddhu #instagram #baaghi #shraddhakapoorlovers #shraddhakapoorsuperfans #streetdancer #saaho #d #katrinakaif #kareena #shraddhas#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Categorized in: