Char Dham Yatra 2023 : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। यह तीर्थ चार पवित्र स्थलों – बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा है। इन पवित्र स्थलों के द्वार अगले सप्ताह शुरू हो जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे जबकि यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया से खुलेंगे
16 लाख लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
हर साल यात्रा के प्रति लोगों में खासा उत्साह रहता है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा के लिए अब तक 16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। सीएम धामी ने केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवा दल के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। सीएम धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार धाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सीएम धामी ने ट्विटर पर कहा कि बाबा केदार की जय। आज आगामी चारधाम यात्रा 2023 में केदारनाथ धाम के लिए रवाना होने वाले सेवा सदस्यों के दल को मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आईआरसीटीसी टूर पैकेज
आईआरसीटीसी 11 दिन 12 रातों का चार धाम का टूर पैकेज दे रहा है। ये टूर पैकेज दिल्ली, मुंबई, पटना, भुवनेश्वर, इंदौर, भोपाल, रायपुर से 1 मई 2023 से शुरू होगा। तीर्थयात्री आईआरसीटीसी पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट यानी irctctourism.com पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं।
ये है टूर पैकेज की कॉस्ट
मुंबई के पैकेज की बात करें तो आईआरसीटीसी एयर टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। यह मुंबई-दिल्ली-हरिद्वार-बारकोट-जानकीचट्टी-यमुनोत्री-उत्तरकाशी-गंगोत्री-गुप्तकाशी-सोन प्रयाग-केदारनाथ-बद्रीनाथ-हरिद्वार-दिल्ली-मुंबई जैसी जगहों को कवर करेगा। आईआरसीटीसी का तीर्थयात्री हवाई यात्रा पैकेज ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 67,000 रुपये से शुरू होता है। हालांकि, टूर पैकेज की कीमतें अलग-अलग है। सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए पैकेज की कीमत 91,400 रुपये होगी जबकि डबल ऑक्यूपेंसी के लिए इसकी कीमत लगभग 69,900 रुपये होगी।
मुंबई से आईआरसीटीसी चार धाम हवाई यात्रा पैकेज के लिए तारीख
21 मई 2023-1 जून 2023
28 मई 2023-8 जून 2023
4 जून 2023- 15 जून 2023
11 जून 2023-22 जून 2023
18 जून 2023-29 जून 2023
25 जून 2023-6 जुलाई 2023
दिल्ली से आईआरसीटीसी चार धाम रोड पैकेज के लिए तारीख
1 मई 2023
5 मई 2023
1 जून 2023
15 जून 2023
1 सितंबर 2023 (केवल सितंबर के लिए: प्रत्येक प्रस्थान में 20 यात्री)
15 सितंबर 2023
आईआरसीटीसी के चार धाम यात्रा टूर पैकेज की कॉस्ट
मुंबई से आईआरसीटीसी एयर टूर पैकेज ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 67,000 रुपये से शुरू है। दिल्ली से कीमत 59,360 व्यक्ति से शुरू है। इंदौर, भोपाल से हवाई यात्रा पैकेज प्रति व्यक्ति 62,100 रुपये से शुरू है। पटना से हवाई यात्रा पैकेज 67,240 रुपये से शुरू है।
#autorickshaw #indiatravels #incridibleindia #freakyonwheels #ramgarh #indianrail #indianmarket #centralrailways #railduniya #indianrailway#irctc #indianrailways #indianrailway #greatwesternrailway #northernrailways #swachbharat #cleanindia #southernrailway #railway #southernrail#easternrailwaysfollow #yesbank #yesbanknews #yesbankshare #yesbankcrisis #sbi #rbi #indiansharemarket #indianstockmarket #stocknews