प्रभात महंती

तैयारी को लेकर नपाध्यक्ष ने आयोजन समिति की ली बैठक…

महासमुंद : नगर पालिका के सभाकक्ष में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पुरुषों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही समाज के लिए प्रेरणा व निस्वार्थ सेवा करने वाले व्यक्तियों की भी सम्मानित करेंगे।

नगर पालिका के सभाकक्ष में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्षद मीना वर्मा, शोभना यादव, सरिता तिवारी, राजश्री ठाकुर, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल, ममता बग्गा आदि महिलाएं उपस्थित रहे। आयोजक समिति के बीच निर्माण लिया गया कि, 20 मार्च 2023 को दोपहर 12 से संध्या 4 बजे डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा। जिसमें विचार गोष्ठी के अलावा विभिन्न प्रतियोगित आयोजित की जाएगी। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन समिति द्वारा सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य और राजनैतिक क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले पुरुषों का सम्मान करेंगे।

Categorized in: