खैरागढ़ : 11 मार्च से 18 मार्च 2023 तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर किया गया। जिसमें 78 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर 18 मोतियाबिंद व 1 ग्लूकोमा के रोगी को चिन्हित कर क्रमशः लेंस प्रत्यारोपण हेतु उदयाचल व मेडिकल कालेज राजनांदगांव शासकीय वाहन से भेजा गया। तथा प्रेस बायोपिक मरीजों को डॉ सत्यार्थी द्वारा निःशुल्क चश्मा भी प्रदाय की गई।
ज्ञातव्य हो कि सप्ताह भर विशेष अभियान के तहत जिला – खैरागढ़ छुईखदान गंडई के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सिविल अस्पताल में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियोँ का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क दवाई ,पास के चश्में,व ऑपरेशन तथा उच्चतम इलाज हेतु व्यवस्था की जाएगी।
सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पीएस परिहार व वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव ने उपस्थित जन समुदाय को ग्लूकोमा के कारण बचाव , देखभाल सम्बंधित विस्तृत जानकारी दिये।
इसी क्रम में नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती कविता भगत , श्रीमती पूर्णिमा , चंदेल, श्री जी एल देवांगन क्रमशः बाज़ार अतरिया , मरकाम टोला, जाल बांधा में नेत्र परीक्षण हेतु सेवाएं दे रहे हैं।
कार्यक्रम में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अमित, श्रीमती शेफ़ाली सिंह, श्री शुशील वर्मा, श्री सुरेश मंडावी, श्रीमती जमुना पटेल, श्रीमती पुष्पा शोरी सिस्टर ने सक्रिय सहयोग दिए।
बीएमओ डॉ विवेक बिसेन ,बीपीएम श्री आकाश तम्बोली तथा नेत्र अधिकारी श्रीमती दुर्गेशनंदिनी श्रीवास्तव ने अंचल के समस्त 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को विशेष अभियान विश्व ग्लूकोमा सप्ताह में विभिन्न जांच केन्द्रों में पहुंचकर11 मार्च से 18 मार्च के बीच नेत्र परीक्षण करवाकर नेत्र ज्योति लाभ लेने अपील किये हैं।