सरगुजा स्वर्णकार भवन के नवनिर्मित प्रथम तल का लोकार्पण आगामी 2 मार्च को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह जी व विशिष्ट अतिथि श्री सुनील सोनी जी सांसद रायपुर के कर कमलों से किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सरगुजा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सोनी ने कहा कि अम्बिकापुर के कैलाश मोड़, सत्तीपारा पर स्थित स्वर्णकार समाज के लोगों सहित सभी वर्गों के सहयोग से निर्मित सरगुजा स्वर्णकार भवन के निचले तल की उपयोगिता को देखते हुए प्रथम तल का भव्य निर्माण कराया गया है जिसका लोकार्पण अतिथियों सहित समाज के गणमान्य नागरिकों व आमजन की उपस्थिति में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सरगुजा स्वर्णकार भवन का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है। भवन के निर्माण के बाद से ही वैवाहिक कार्यक्रमों सहित अनेक मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन इस भवन में होता आया है। विशेष रुप से निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों के लिए सरगुजा स्वर्णकार भवन अत्यंत कम शुल्क में होने के कारण बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ है। वर्तमान में नवनिर्मित प्रथम तल में हॉल सहित कमरों के निर्माण के कारण इस भवन की भव्यता और उपयोगिता अधिक बढ़ गई है।

राजेंद्र प्रसाद सोनी जी ने कहा कि क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह जी व रायपुर सांसद एवं स्वर्णकार समाज में अपना गरिमामय स्थान रखने वाले श्री सुनील सोनी जी के आतिथ्य में भवन का लोकार्पण समाज के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने संभाग भर के समस्त स्वर्णकार बंधुओं माताओं बहनों युवाओं सहित आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि आगामी 2 मार्च गुरुवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित इस लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।

नीलेश सोनी
सचिव, सरगुजा स्वर्णकार समाज

Categorized in: