Thailand Tour Package : थाईलैंड के लिए आईआरसीटीसी ने 47 हजार का 5 रात 6 दिन का ऑफर निकाला है। जानिए इस पैकेज के बारे में जो 26 मई से शुरू होने वाला है। थाईलैंड घूमने का सपना आखिर किसका नहीं होता, हर कोई एक बार ऐसा विदेश टूर तो जरूर करना चाहता है,

जिसमें पैसे भी कम लगें और हर तरह की मौज-मस्ती भी हो जाए। लेकिन खुद की प्लानिंग के साथ फॉरेन ट्रिप हमेशा ज्यादा बजट में ही पड़ते हैं। ऐसे में इंसान का विदेश जाने का सपना सपना ही रह जाता है।

IRCTC Thailand Bangkok Air Tour Starting From 47,750 Rupees Know Details Of  It | IRCTC Tour: आईआरसीटीसी 50,000 रुपये से भी कम में दे रहा है थाईलैंड  घूमने का मौका! रहने, खाने

पर अब शायद आपका ये ट्रिप पूरा हो सकता है, जी हां, आईआरसीटीसी THRILLING THAILAND TOUR EX KOLKATA (EHO030I) के नाम से टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के जरिए आप 5 रात और 6 दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। चलिए इस टूर पैकेज के बारे में और अच्छे से जानते हैं।
​कब से और कहां से शुरू है ये पैकेज ​

ये टूर पैकेज 26 मई से कोलकाता से शुरू होगा। इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड की संस्कृति को करीब से दख पाएंगे, साथ ही एक से एक बढ़िया पर्यटन स्थलों को भी दिखाया जाएगा। इस पैकेज के जरिए आप बैंकॉक और पटाया की सैर भी कर पाएंगे। बता दें, यात्री फ्लाइट से सफर करेंगे, साथ ही उनके खाने और रहने की व्यवस्था भी फ्री होगी।

Irctc Tour Package:आईआरसीटीसी फ्लाइट से करा रहा है थाईलैंड की यात्रा, जानिए  कितना है किराया - Irctc Tour Package Thailand 2022 Check Indian Railway  Thailand Trip Price And Booking Details - Amar Ujala Hindi News Live

​टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है थाईलैंड ​
थाईलैंड हाल ही में दुनियाभर में काफी फेमस हो चुका है। दक्षिणी एशिया के इस देश को टूरिस्ट द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यहां की धार्मिक जगह, वन्य जीवन और समुद्री तट टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। जो टूरिस्ट थाईलैंड जाते हैं, वो बैंकॉक भी जरूर जाते हैं, यहां टूरिस्टों के लिए काफी कुछ मौजूद है। बैंकॉक थाईलैंड का सबसे खूबसूरत शहर भी है। साथ ही यहां एडवेंचर्स पसंद करने वाले पटाया भी जरूर जाते हैं। यहां वाटर स्पोर्ट्स से कई और एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

​IRCTC पैकेज का किराया ​
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप सिंगल जा रहे हैं, तो आप पर प्रति व्यक्ति किराया 54,750 रुपए आएगा। अगर आप आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति किराया 47,200 रुपए आएगा। अगर आप तीन लोग हैं, तो प्रति व्यक्ति किराया 47,200 रुपए पड़ेगा। अगर वहीं, बच्चों के लिए बेड की सुविधा लेते हैं, तो प्रति बच्चा किराया 45,050 रुपए एक्स्ट्रा आएगा। बिना बेड बच्चों का किराया 39,800 रुपए होगा। टूर पैकेज को आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

 

​पैकेज में क्या नहीं है शामिल ​
*​ वीजा ऑन अराइवल – (थाई भट्ट 2000 प्रति व्यक्ति आपको देना होगा)।
* एयरपोर्ट टैक्स, फ्यूल सरचार्ज में कोई भी बढ़ोतरी इसमें नहीं है।
* खाना पहले से ही सेट होगा, मेनू का विकल्प उपलब्ध नहीं है।
* ड्राइवर, गाइड, आदि में किसी भी तरह के टिप्स शामिल नहीं है।
* खर्च जैसे कपड़े धोने का खर्च, शराब, अलग से खाना और ड्रिंक्स, इस पैकेज में नहीं है।

#thailand #bangkok #travel #phuket #thai #travelphotography #thailandtravel #photography #indonesia #amazingthailand #love #malaysia #chiangmai #asia #singapore #nature #travelgram #beach #photooftheday #pattaya #ig #instagood #krabi #thaifood #travelblogger #instagram #bkk #wanderlust #beautiful #food #instatravel #sea #travelthailand #kohsamui #vacation #japan #holiday #like #china #muaythai #sunset #photo #fashion #usa #art #traveltheworld #bangkokthailand #model #picoftheday #traveling #vietnam #thailandia #follow #india #korea #philippines #temple #trip #foodie #travelling

Categorized in: