Optical illusion Photo : सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इनमें कुछ तस्वीरें तो इतनी खतरनाक होती हैं, जिन्हें देखकर बड़े-बड़े दिग्गजों के पसीने छूट जाते हैं। क्योंकि, तस्वीरों में ऐसे-ऐसे चैलेंज होते हैं, जिन्हें सॉल्व करना आसान नहीं होता। हालांकि, कुछ लोग इतने तेज-तर्रार होते हैं, जो आसानी से पजल को सॉल्व कर देते हैं। ऐसे लोग जीनियस कहलाते हैं। इसी कड़ी में ऑप्टिकल इल्यूजन की एक और धांसू तस्वीर सामने आई है, जिसमें लोगों को काफी खतरनाक चैलेंज दिया गया है। इस चैलेंज ने लोगों के दिमाग के परखच्चे उड़ा दिए हैं।
दरअसल, ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें काफी कन्फ्यूज करने वाली होती हैं। इन तस्वीरों के जरिए लोग चीजों को किस तरह देखते हैं, उनका दिमाग कितना चलता है या फिर आंखें कितनी तेज है, सब पता चल जाता है। इसके अलावा लोगों की पर्सनैलिटी कैसी इसका भी पता चल जाता है। इस तस्वीर में जो चैलेंज दिया गया है, उससे ये पता चल जाएगा कि आप कितना दिमाग लगाते हैं और आपकी नजरें कितनी तेज है। क्योंकि, ज्यादातर लोग तो हिम्मत हार गए हैं। दरअसल, इस तस्वीर में 7 की भीड़ लगी हुई है। लेकिन, लोगों को इस भीड़ में 1 ढूंढने का चैलेंज दिया गया है। कई लोगों ने इस पजल को सॉल्व करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है। बड़ी बात ये है कि इसके लिए केवल 10 सेकंड का ही समय दिया गया है, लेकिन हम आपको 10 मिनट देते हैं।
लगाइए दिमाग और ढूंढिए 1
बिना देरी किए फटाफट 7 की भीड़ में 1 को ढूंढना शुरू कर दीजिए। अगर 10 मिनट के अंदर 1 को ढूंढ लिए तो वाकई में आपका दिमाग तेज है। अगर नहीं ढूंढ पाए तो आप खुद फैसला कीजिए।
ये रहा जवाब
तो कितने लोगों को एक मिल गया। जिन लोगों को मिल गया वो कमेंट कर बताएं और जिन्हें नहीं मिल उनकी हम मदद कर देते हैं। दूसरी तस्वीर में लाल घेरे पर नजर दौड़ाएं आपको जवाब मिल जाएगा। देखा किस तरह सवाल में ही जवाब छिपा हुआ था। लेकिन, लोग इस हिंट को नहीं समझ पा रहे हैं। तो आप भी अब अपने दोस्तों और जानने वालों को ये चैलेंज दें और देखें कितने लोग इसे सॉल्व कर पाते हैं।
#illusion #opticalillusion #illusions #illusionist #m_illusion #perfectillusion #illusionize #useyourillusion #illusionmakeup #museumofillusions #opticalillusions #illusione #illusionart #loveisanillusion #theillusionists #illusionaryaperture #illusioni #illusionists #timeisanillusion #flawlessillusion #makeupillusion #gellaktik_illusion #hairillusion #illusionpart #loveisanillusionmanhwa #illusionism #theillusionist #kolkatasillusion #femaleillusionist #fearisanillusion #captured_illusions #illusionhairline #useyourillusionii #illusioniottiche #useyourillusiontour #illusionsfamily #capturedillusions #theillusion #illusiondoptique #illusionback