-सीनेट में पेश किया गया एक नया द्विदलीय प्रस्ताव
न्यूयॉर्क : अमेरिकी पूरे देश में सोशल मीडिया के उपयोग के लिए एक राष्ट्रीय आयु सीमा निर्धारित करने जा रहा है। यहां पर 13 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे के फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया ऐप के उपयोग पर पाबंदी लगने वाली है। इस सोशल मीडिया बिल में यह भी कहा गया है कि टेक कंपनियों को किशोरों के लिए अकाउंट बनाने से पहले माता-पिता की सहमति लेनी होगी।
जानकारी के मुताबिक विधेयक इस बात का पता लगाने का प्रयास करता है कि विशेषज्ञ सोशल मीडिया द्वारा उत्पन्न मानसिक स्वास्थ्य संकट पर क्या कहते हैं।विधेयक के प्रावधानों के तहत, 13 वर्ष और उससे कम आयु के बच्चों को सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने या अन्य यूजर्स के साथ बातचीत करने से रोक दिया जाएगा।हालांकि वे अभी भी कानून के मसौदे के अनुसार अकाउंट में लॉगिन किए बिना सोशल मीडिया पर मौजूद सामग्री को देख सकेंगे.इस बिल की सबसे खास बात यह है कि विधेयक द्वारा कंपनियों को सामग्री या विज्ञापन के साथ लक्षित करने के लिए किशोरों की व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करने से भी प्रतिबंधित किया जाएगा।
हालांकि कुछ छूट की पेशकश की गई है। कानून के बारे में बात करते हुए, संघीय बिल तैयार करने वालों में से एक, हवाई डेमोक्रेटिक सीनेटर ब्रायन शेट्ज़ ने संवाददाताओं से कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया के नुकसान से बचाने की तत्काल आवश्यकता है.बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया कंपनियों पर अकाउंट बनाने के लिए यूजर्स की उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए।टिकटॉक की इसी तरह की पॉलिसी है।बिल युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करने का एक नवीनतम प्रयास है।
#socialmedia #marketing #socialmediamarketing #digitalmarketing #instagram #branding #business #marketingdigital #seo #design #entrepreneur #graphicdesign #contentmarketing #advertising #onlinemarketing #facebook #smallbusiness #marketingstrategy #digital #webdesign #like #love #instagood #marketingtips #photography #follow #socialmediamanager #social #media #website #digitalmarketingagency #art #socialmediatips #logo #o #socialmediamanagement #motivation #youtube #fashion #creative #ecommerce #dise #marketingagency #redessociales #startup #designer #brand #success #content #bhfyp #socialmediastrategy #twitter #entrepreneurship #online #marketingonline #covid #smm #b #india #google