Pen Making Business : पेन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है। गांव हो या फिर शहर, बच्चो से लेकर बड़ों तक हर कोई पेन का इस्तेमाल करता है। घर, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सभी जगह पर पेन का उपयोग बहुतायत से किया जाता है। इसकी मांग बारों महीने बनी रहती है। यदि आप Pen Making Business शुरू करने की सोच रहे है
तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा और फायदेमंद साबित होगा। Ball Pen making business को आप अपने घर से बहुत ही कम लागत में लघु उद्योग के रूप में शुरू कर सकते है। जब आप तय कर लेते है कि आपको Pen Manufacturing Business शुरू करना है। तब आपके लिए जरूरी हो जाता है इस बिजनेस से जुड़ी सही और पूरी जानकारी का ज्ञान होना।
ताकि आप अपने बिजनेस को अच्छा ग्रो कर सके। इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, लागत, मशीनरी, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, प्रॉफिट मार्जिन। इसके अलावा भी अन्य महत्वपूर्ण बातो को जानेंगे। तो हमारे साथ बने रहिए और आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
बॉल पेन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री | Ball Pen Making Raw Material
पेन बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5 जरूरी कच्चे सामग्री की आवश्यकता होगी। जिसकी सूची नीचे दी गई है।
1. बैरल/Barrel – यह पेन का वह भाग होता है जिसमे Ink भरी जाती है। इंक भरने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। बैरल अलग-अलग कलर में उपलब्ध होता है। आप हर कलर के बैरल का यूज पेन बनाने में कर सकते है। मार्केट में बैरल की 250 पीस 140 रुपए में मिल जाती है।
2. एडाप्टर/Adapter – एडाप्टर पेन के टिप और बैरल के बीच का हिस्सा होता है। जो की प्लास्टिक का बना हुआ होता है। यह भी बैरल के समान विभिन्न कलर में मिल जाता है। इसका 144 पीस 4.5 रुपए में मिल सकता है।
3. टिप/Tip – यह पेन का टॉप का हिस्सा होता है जिससे लिखने का कार्य किया जाता है। टिप की सहायता से ही इंक, बैरल से नियमित रूप से बाहर आता है। इसकी कीमत की बात करे तो 30 से 35 रुपए में टिप की 144 पीस मिल जाती है।
4. ढक्कन/Cap – ढक्कन का उपयोग पेन की टिप को ढकने के लिए किया जाता है। जिससे पेन की टिप खराब ना हो सके। यह आपको मार्केट में 25 रुपए में 100 पीस का एक पैकेट मिल जाता है।
5. स्याही/Ink – इंक, पेन का सबसे महत्वपूर्ण सामग्री होता है। जो टिप की मदद से बाहर निकलता है। मार्केट के इसकी कीमत 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक होती है।
पेन बनाने के आवश्यक सामग्री कहा से खरीदे?
पेन बनाने के आवश्यक रॉ मटेरियल (Pen Business Raw Material) को किसी बड़े होलसेल मार्केट से खरीद सकते है। अगर आप दिल्ली में रहते है तो दिल्ली के सदर बाजार में आपको रॉ मटेरियल अच्छे रेट में मिल जायेगा। इसके साथ ही इन सामग्री को ऑनलाइन भी मंगवाया जा सकता है। बस आपको ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। और सामान आपके घर तक पहुंच जाएगा। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप नीचे दिए साइट पर जाकर रॉ मटेरियल खरीद सकते है।
पेन बनाने के लिए आवश्यक मशीन | Pen Making Machine
पेन बनाने के लिए तीन प्रकार के मशीन आते है।
* मैनुअल मशीन
* सेमी ऑटोमैटिक मशीन
* फूली ऑटोमैटिक मशीन
1. मैनुअल पेन बनाने की मशीन
मैनुअल मशीन की सहायता से पेन को बनाने के लिए 5 तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी मशीनों में सारा काम हाथो से किया जाता है। मैनुअल मशीन का यूज करके आप बहुत ही कम लागत में Pen Banane Ka Business शुरू कर सकते है। यह मशीन “लिखो फेको पेन” बनाता है जिसमे रिफिल की आवश्यकता नहीं होती है।
मैनुअल तरीके से पेन बनाने के मशीन की कीमत 10,000 से 15,000 रुपए तक हो सकती है। इस मशीन की सहायता से आप 1 घंटे में 100 से 120 पेन बनाकर तैयार कर सकते है। आइए मैनुअल मशीन में वो कौन से 5 तरह के मशीनों का यूज किया जाता है उसे जान लेते है। लघु उद्योग के रूप में पेन कैसे बनाएं घर पर। चलिए जानते है।
एडाप्टर मशीन : एडाप्टर मशीन को पंचिंग मशीन भी कहा जाता है क्योंकि इस मशीन की सहायता से एडाप्टर को बैरल में पंच करके फिट किया जाता है।
इंक फिलिंग मशीन : एडाप्टर को बैरल में फिट करने के बाद अब बारी आती है बैरल में इंक भरने की। जिसके लिए इंक फिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। और बैरल में इंक भरा जाता है। इस मशीन के कंटेनर में 1 लीटर इंक को भरा जा सकता है।
टिप फिटिंग मशीन : इस मशीन की सहायता से टिप को एडाप्टर में फिट किया जाता है। जो लिखने का कार्य करता है या लिखने में सहायक होता है।
नाम प्रिंटिंग मशीन : पेन के बैरल पर ब्रांड नेम को लिखने के लिए नाम प्रिंटिंग मशीन का यूज किया जाता है।
सेंट्रीफ्युगिंग मशीन : पेन बनाने की यह अंतिम प्रक्रिया होती है जिसमे तैयार पेन को सेंट्रीफ्युगिंग मशीन में डाला जाता है। जिस समय बैरल में स्याही भरा जाता है उस समय स्याही के साथ हवा की कुछ मात्रा भी साथ में चली जाती है। जिसे निकालने के लिए सेंट्रीफ्युगिंग मशीन का प्रयोग किया जाता है। इस मशीन में एक मोटर लगा होता है जिसकी सहायता से पेन को सेंट्रीफ्युगिंग करने के लिए पेन को मशीन में रखकर 10 से 12 सेकंड के लिए चलाया जाता है।
2. सेमी ऑटोमैटिक पेन बनाने की मशीन
पेन बनाने की सेमी ऑटोमैटिक मशीन में कुछ कार्यों को हाथों से किया जाता है और कुछ कार्यों को मशीन की सहायता से किया जाता है। सेमी ऑटोमैटिक पेन बनाने की मशीन कीमत (Pen Making Machine Price) 30,000 रुपए से शुरू हो जाता है। मशीन की प्रोडक्शन कैपेसिटी के आधार पर इसकी कीमत 2 से 2.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
3. फूली ऑटोमैटिक पेन बनाने की मशीन
फूली ऑटोमैटिक मशीन में पेन बनाने की पूरी प्रक्रिया मशीन के द्वारा की जाती है। इसके हाथो से कोई काम नही करना होता है। सारा काम मशीन के द्वारा हो जाता है। फूली ऑटोमैटिक मशीन की कीमत प्रोडक्शन कैपेसिटी के आधार पर 2.5 से 5 लाख रुपए तक की होती है। एक फूली ऑटोमैटिक मशीन 4.20 लाख रुपए की आती है जिसकी 12,000 पेन/Hour प्रोडक्शन कैपेसिटी है।
इसी तरह 3.75 लाख रुपए की भी फूली ऑटोमैटिक मशीन आती है जिसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 10,000 पेन/Hour हैं। अगर आप भी फूली ऑटोमैटिक मशीन लेकर बाल पेन बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो आप अपने बजट और प्रोडक्शन कैपेसिटी के आधार मशीन का चयन कर सकते है।
पेन बनाने की मशीन कहां से खरीदे
यदि आप घर से ही पेन बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो मैनुअल मशीन को खरीदकर छोटे स्तर पर पेन बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है। इस मशीन को आप Amazon और Indiamart की साइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते है। ऑनलाइन के अलावा यह मशीन ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है। कुछ बड़े स्तर के हार्डवेयर दुकान इन मशीनों की बिक्री करते है। आप वहा से भी इन मशीनों को खरीद सकते है।
यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो इसके लिए आपको सेमी ऑटोमैटिक मशीन या फूली ऑटोमैटिक मशीन लेने की आवश्यकता होगी। फूली ऑटोमैटिक मशीन, बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही अच्छा होगा। क्योंकि इसकी सहायता से आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा पेन का प्रोडक्शन कर पाएंगे। पेन बनाने वाली सभी प्रकार की मशीनों को Indiamart साइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
पेन बनाने के व्यापार में कितना लागत लगेगा | Ball Pen Making Business Investment
यदि छोटे स्तर पर मैनुअल मशीन की सहायता से घर पर ही बिजनेस करना चाहते है। तो शुरुआती समय में मशीन, रॉ मटेरियल, और अन्य खर्चे को मिलाकर 25 से ३० हजार रुपए खर्च करने होंगे। उसके बाद हर महीने केवल रॉ मटेरियल को खरीदने का ही खर्च रहेगा। इस तरह से बहुत ही कम लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।
मध्यम स्तर पर बिजनेस को शुरू करने के लिए सेमी ऑटोमैटिक मशीन का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें अच्छे कैपेसिटी की मशीन, 4-5 वर्कर, दुकान किराया, कच्ची सामग्री, बिजली, अन्य खर्चों को मिलाकर लगभग ४ लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होगी।
बड़े स्तर पर बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको लगभग 7 से 8 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। जिसमे अच्छे प्रोडक्शन कैपेसिटी वाली मशीन, वर्कर, दुकान किराया, रॉ मटेरियल, बिजली, मार्केटिंग, अन्य खर्चे शामिल है। यदि जमीन खरीदकर उस पर बिजनेस शुरू करते है तो आपको और ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी होगी।
#business #smallbusiness #supportsmallbusiness #businesswoman #womeninbusiness #businessowner #businessman #localbusiness #onlinebusiness #smallbusinessowner #blackownedbusiness #blackbusiness #shopsmallbusiness #businesscoach #businesstrip #businesswomen #supportlocalbusiness #familybusiness #supportblackbusiness #businesstips #businesslife #businessowners #businessopportunity #businesscards #smallbusinesssaturday #businessquotes #supportsmallbusinesses #businessminded #newbusiness #homebusiness #savvybusinessowner #homebasedbusiness #businesscasual #businesspassion #businesscard #businessmen #businessclass #businessgrowth #startupbusiness #lagosbusiness