Bullet Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक बुलेट ट्रेन का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। इस दिशा में कार्य प्रगति पर है। अहमदाबाद से मुंबई के बीच उन्नत ट्रैक तैयार किया जा रहा है।मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का काम जोरों पर चल रहा है। इसी रूट पर भारत की पहली बुलेट ट्रेन फर्राटा होने वाली है।
अहमदाबाद साबरमती में एक मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब तैयार किया जा रहा है। कॉरिडोर का काम भी बुलेट स्पीड से चल रहा है। मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर कुल 50 किलोमीटर नदी पुल और 180 किलोमीटर नींव का काम पूरा हो चुका है। जिस गति से काम चल रहा है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है साल 2026 तक बुलेट ट्रेन का सपना भारत में भी साकार हो पाएगा।
हासिल हुई एक और उपलब्धि
मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना ने नदी पर 50 किलोमीटर चौड़े पुल के लिए लोहे के गर्डर्स बिछाकर एक और उपलब्धि हासिल की है। 50.16 किलोमीटर नदी पुलों का काम पूरा हो गया है। जिसमें गुजरात के वडोदरा के पास 9.1 किलोमीटर का निरंतर पुल और विभिन्न स्थानों पर 41.06 किलोमीटर का निर्माण शामिल है। इसके अलावा 285 किलोमीटर लंबी पाइप का निर्माण किया गया है। 215.9 किलोमीटर की नींव तैयार की जा चुकी है और 182.4 किलोमीटर पिलर निर्माण किया जा चुका है। गर्डर्स कास्टिंग 75.3 किलोमीटर जोड़ने के लिए कुल 1882 गर्डर्स डाले गए हैं।
गुजरात के 8 जिलों और दादर नगर हवेली से होकर गुजरने वाली पूरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। वापी से साबरमती के बीच 8 हाई स्पीड रेलवे स्टेशनों का निर्माण विभिन्न चरणों में है। सूरत में 250 मीटर, आणंद में 150 मीटर और बेलिमोरा में 50 मीटर हाई स्पीड रेलवे स्लैब तैयार किया गया है। आनंद/नडियाद मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर पहला हाई स्पीड रेलवे स्टेशन है। जहां रेलवे को जोड़ने वाली 425 किलोमीटर लंबी छोटी सड़कों ने स्टेशन के पहले लेवल का काम पूरा कर लिया है।
कई नदियों पर बनेंगे पुल
हाई स्पीड रेल परियोजना में अहमदाबाद में माइनर रोड का लेवल स्लैब 60 मीटर और सूरत में 300 मीटर का निर्माण आदि तैयार किया जा चुका है। नर्मदा, तापी, माही और साबरमती नदियों पर पुल का काम जारी है। जनवरी 2023 में इस दिशा में निर्माण किया जा रहा पहला पुल बनकर तैयार हो गया है।
#bullettrain #tkb #train #shinkansen #japan #joeyking #summer #thekissingbooth #joeykingedit #wishupon #theinbetween #videostar #smartass #theconjuring #ramonaandbeezus #iloveyou #radiumgirls #crazystupidlove #thelie #goinginstyle #elle #elleevans #videostarpro #remake #slenderman #actress #whitehousedown #joey #theact #king#evans #travel #tokyo #osaka #trains #instagood #india #china #visitjapan #kyoto #trainstation #japanrailpass #bullettrains #jr #railway #shinosakastation #trainspotting #railways #indianrailways #travelgram #instajapan #japanstagram #japangram #sanyoshinkansen #travelphotography #highspeedtrain #highspeedrail #osakacity #jrshinosakastation #osakaprefecture