Honey Singh : गायक हनी सिंह का नया एल्बम हनी 3.0 जल्द रिलीज होने वाला है। इसे लेकर वह काफी उत्साहित है और इसका जमकर प्रचार भी कर रहे हैं। अब इस दौरान वह कई विषयों पर खुलकर बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि हनी सिंह पर आरोप लगता रहा है कि वह अपने गानों में महिलाओं को नीचा दिखाते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यह जान बूझकर नहीं करते।
यो यो हनी सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है
यो यो हनी सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। वहीं, उनका एल्बम हनी 3.0 जल्द रिलीज होने वाला है। हनी सिंह ने भूल भुलैया 2 और सेल्फी के लिए गाना भी बनाया है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने महिलाओं के प्रति उपयोग किए जाने वाले शब्दों पर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि वह जानबूझकर ऐसा नहीं करते। हनी सिंह ने यह भी कहा कि अगर उनके शब्दों को लेकर इतना विवाद है तो लोग अपनी बेटियों की शादी में उन्हें गाना गाने के लिए क्यों बुलाते हैं।
यो यो हनी सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण ब्रेक लिया था
गौरतलब है कि यो यो हनी सिंह ने 2015 में ब्रेक लिया था। वह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के कारण ब्रेक पर थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की। अब वह जल्द एक डॉक्यूमेंट्री में नजर आएंगे। इसका निर्माण गुनीत मोंगा ने किया है। इसका निर्देशन मोजेज सिंह ने किया है।
‘लोग अपनी बेटियों की शादी में मुझे परफॉर्म करने के लिए क्यों बुलाते हैं’
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह कहते हैं, ‘इसके पहले भी मैंने जानबूझकर कुछ भी नहीं किया अगर ऐसा होता तो लोग गाने क्यों सुनते है अगर मेरे गानों में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया है तो लोग अपनी बेटियों की शादी में मुझे परफॉर्म करने के लिए क्यों बुलाते हैं। मैंने पिछले 15 वर्षों में कई शादियों में गाना गाया है। मैंने कई लाइव शो किये है। कई आंटियां मेरे साथ स्टेज पर आकर डांस करती है। वह भी ‘आंटी पुलिस बुला लेगी’ गाने पर। यह सही बात नहीं है।’
हनी सिंह कहते हैं, ‘मनोरंजन को मनोरंजन की तरह लेना चाहिए’
हनी सिंह ने करण-अर्जुन के गाने ‘मुझको राणा जी माफ करना’ का संदर्भ दिया। इस गाने को राजेश रोशन ने कंपोज किया था। उन्होंने कहा कि कैसे इन गानों को लेकर कोई समस्या नहीं होती। हनी सिंह कहते हैं, ‘आजकल लोग बहुत ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं। वह जितना पढ़ेंगे, उतने ज्यादा संवेदनशील होते जाएंगे। उन्होंने गलत रास्ता चुन लिया है। पहले के लोग ज्यादा समझदार थे। समझदारी और पढ़े-लिखे में अंतर है। आज ऐसे लोगों को समझदार कहते हैं, जो ज्यादा पढ़-लिख लिया है। लोगों को मनोरंजन को मनोरंजन की तरह लेना चाहिए।’
#yoyohoneysingh #honeysingh #yoyo #yyhs #gururandhawa #nehakakkar #yyhsofficial #bollywood #badshah #raftaar #yoyooxide #makhna #instagram #sidhumoosewala #yoyohoneysinghaa #karanaujla #rapper #hiphop #punjabi #love #salmankhan #yoyohoneysinghworld #parmishverma #yoyoisback #akshaykumar #emiwaybantai #yyhsbackagain #yoyohoneysinghfans #punjabisinger #yoyohoneysinghworldwide #desihiphop #babbumaan #rap #instagood #tonykakkar #yoyohoneysinghmusic #yyhsfans #yoyohoneysinghsongs #india #loca #millindgaba #trending #punjabisongs #likeforlikes #music #ikka #like #followforfollowback #memes #divine #diljitdosanjh #bohemia #punjab #gippygrewal #pollywood #bhfyp #tiktok #yyhsfc #yoyohoneysinghofficial #urvashirautela