Honda Activa Electric : भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया (HMSI) आने वाले समय में 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकल लॉन्च करने की तैयारियों में लगी है। ऐसे में निकट भविष्य में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीए, वीडा और अन्य कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती आने वाली है।
मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनी का इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट पर कब्जा है, लेकिन जैसे-जैसे मार्केट बढ़ रहा है, हीरो और होंडा जैसी बड़ी कंपनियां इसे पीछे छोड़ सकते हैं। बीते लंबे समय से भारत के दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) एंट्री मारने की कोशिश में है और कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक मॉडल लाने की खबरें चल रही हैं। HMSI अगले दो साल में भारत में 10 ईवी मॉडल लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है
बाकियों को मिलेगी कड़ी टक्कर
होंडा की एंट्री से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कॉम्पिटिशन और ज्यादा बढ़ने की संभावना है, क्योंकि यहां पहले से ही 15 प्लेयर मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा कई पावरट्रेन, स्पीड कैटिगरी और बॉडी टाइप में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करेगी। होंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर फिक्स्ड और स्वैपेबल, दोनों बैटरी ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे। होंडा GJNA और K4BA कोडनेम के साथ दो प्रोडक्ट पर पहले से ही काम कर रही है। इनमें से एक एक्टिवा इलेक्ट्रिक है और दूसरा मोपेड है, जिसमें स्वैपेबल बैटरी ऑप्शन देखने कि मिलेंग।
होंडा का ईवी सेगमेंट में दिखेगा जलवा
होंडा अगले साल, यानी 2024 में ईवी मार्केट में एंट्री कर लेगी और यह तेजी से बढ़ते ईवी मार्केट में प्रवेश करने वाली पहली जापानी दोपहिया कंपनी हो सकती है। होंडा की पहली ईवी मार्च 2024 में सड़कों पर उतरेगी और यह एक्टिवा इलेक्ट्रिक हो सकती है। इसके बाद सितंबर 2024 में एक और मॉडल आएगा। साल 2026-2027 तक और ज्यादा मॉडल पेश किए जाएंगे। कंपनी आने वाले वर्षों में 10 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने की योजना पर काम कर रही है। आपको बता दें कि होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पहले ही बेंगलुरु में बेस बना लिया है।
#activa #activalover #g #hondaactiva #honda #hondalover #no #hondafamily #bs #twowheelersindia #dealerintn #didar #didarmotors #chennaihonda #chennai #chennaihondariders #besthondaever #hondathepowerofdreams #hondaishonda #besthondabike #happycustomer #newactiva #happytimes #hondatwowheele #hondascooter #happytime #photography #instagood #like #love