Hero Glamour : कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ बाइक लॉन्च करने के लिए सालों से भारतीयों की पहली पसंद बनी हुई Hero कंपनी के पास गाड़ियों की एक बड़ी रेंज है। इस रेंज में कम से कम और अधिक से अधिक कीमत वाली बाइक मौजूद है, यहाँ कमी सिर्फ स्पोर्ट्स बाइक की है। अभी हम किसी स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं, आज बात होगी एक गुमनाम खिलाड़ी की जिसका नाम है Hero Glamour, कभी अपनी परफॉरमेंस से सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रही इस बाइक ने काफी संघर्ष किया है और अब उसी संघर्ष के परिणाम की बारी है।

Hero Glamour Xtec के 550km फुल टैंक माइलेज ने छुड़ाए Platina के पसीने!  Splendor भी – Auto Khabri

ऐसा सुनने में आ रहा है की कंपनी ने Hero Glamour के xtec मॉडल को भी अपडेट करने का प्लान तैयार किया है, यानी की अब ये बाइक पहले से कहीं बेहतर और दमदार होने वाली है। फीचर्स को लेकर काफी कुछ नया किया जा रहा है, जिसमें डिजिटल डिस्प्ले की क्षमता और बढ़ सकती है, जानकारी के अनुसार अब इसमें जीपीएस के साथ लोकेशन ट्रैक करने की खूबी भी होने जा रही है।

Hero Glamour Price, Images, Mileage & Reviews

Hero Glamour के बेस वेरिएंट में ऐसी कोई भी खूबी मौजूद नहीं थी, जिसके प्रति आज के युवा आकर्षित हो सकें। 124.7cc का Air Cooled 4 stroke इंजन ही इसमें सबसे खास था, बाकी सभी खूबियां बेसिक थीं, लेकिन नए वेरिएंट में ये सब बदलने वाला है। बाइक में सेफ्टी के तौर पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया जा सकता है, ये एबीएस के साथ आ सकता है

बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही विकल्प दिए जा रहे हैं, जबकि नए में केवल सेल्फ का होना ही निश्चित किया गया है। 5 स्पीड मैन्युअल गेयर को पहले की ही तरह रखने पर सहमति बनी है, Glamour के इंजन को नए एमिसनपर BSVI फ़ेज 2 बनाया जाएगा।

इसे अब अनिवार्य कर दिया गया है, यानी की अब देश में जितनी भी दो पहिया -चार पहिया गाड़ियां लॉन्च होंगी, उन्हें इसका पालन करना होगा। Hero glamour में मिलने वाली बाकी की खूबियों को जैसे ही जारी किया जाएगा, आपको विस्तृत जानकारी मिलेगी। अभी इसके XTEC वेरिएंट को मार्केट से ख़रीदा जा सकता है, वो भी बेहतरीन ऑफर्स के साथ

#hero #love #instagram #actor #photography #superhero #art #bollywood #instagood #follow #india #like #handsome #anime #marvel #heroes #model #trending #king #cute #inspiration #life #myheroacademia #aftermovie #sivakarthikeyan #herofiennestiffin #legend #after #likeforlikes #hardinscott#comics #kerala #movie #dccomics #music #bhfyp #beautiful #photooftheday #fashion #style #josephinelangford #bokunoheroacademia #hessa #fitness #cosplay #gopro #xpulse #dc #mha #tollywood #followforfollowback #manga #tessayoung #black #bnha #annatodd #smile #idol #memes #motivation

Categorized in: