Truck Drivers : अगर आप सोचते हैं कि हमारी आय का लेना-देना हमारी पढ़ाई और डिग्री से होता है, तो आपको जो बताने जा रहे हैं, उससे आपका नज़रिया ही बदल जाएगा. पैसे कमाने के लिए जितनी पढ़ाई ज़रूरी है, उससे ज्यादा ज़रूरी है इंसान को एक स्किल में परफेक्ट होना. अगर काम बढ़िया तरीके से आता है तो ट्रक और टैक्सी चलाने वालों के सामने डॉक्टर और इंजीनियर की सैलरी भी कम पड़ सकती है.

हमारे देश में भले ही आपको लगता हो कि ड्राइवर्स महीने में सिर्फ घर चलाने भर के पैसे कमाते हैं लेकिन दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं, जहां कॉर्पोरेट जॉब्स से कहीं ज्यादा ड्राइविंग करके कमाई हो रही है. इस लिस्ट में सबसे पहले बात स्वीडन की, जहां ट्रक ड्राइवर्स की सालाना सैलरी आराम से 33 लाख या उससे ऊपर होती है.

How to become a Medium Rigid Truck Driver - Salary, Qualifications, Skills  & Reviews – SEEK

आपने लोगों के कनाडा जाकर टैक्सी ड्राइवर बनने के सपने के बारे में तो सुना ही होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि कनाडा में ड्राइविंग करके आराम से लोग 33 से लेकर 34 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इनमें ट्रक ड्राइवर्स की डिमांड कुछ ज्यादा ही है.

नीदरलैंड जैसी यूरोपियन कंट्री में भी ट्रक ड्राइवर्स की बल्ले-बल्ले है. यहां खेती-बाड़ी का काम खूब होता है, ऐसे में ट्रक चलाने वालों की ज़रूरत भी पड़ती है. आमतौर पर एक ट्रक ड्राइवर यहां 36.37 लाख तक एक साल में कमा सकता है.

जर्मनी में भी कुछ ऐससा ही है. नीदरलैंड के पड़ोसी देश जर्मनी में भी ट्रक ड्राइवर के तौर पर लोग 36 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई सालाना तौर पर कर लेते हैं. इस देश में ट्रकिंग एक शानदार प्रोफेशन है.

नॉर्वे में ट्रक ड्राइविंग करने वालों को आराम से 36.92 लाख यानि 37 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिल जाता है. हालांकि नॉर्वे रहने के लिए कुछ सबसे ज्यादा महंगी जगहों में से भी एक है.

बेल्जियम में ट्रक ड्राइवर्स की सैलरी थोड़ी और बढ़ जाती है और यहां इस प्रोफेशन के जरिये 39 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना इनकम की जा सकती है.

अब बात ऑस्ट्रेलिया की, जो अपनी हाई सैलरी जॉब्स के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. यहां पर ट्रक ड्राइवर की सैलरी 41.87 लाख रुपये तक हो सकती है.

सबसे ज्यादा सैलरी जो देश ट्रक ड्राइवर्स को देता है, वो ज्यादातर लोगों का ड्रीम टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. जी हां, हम स्विट्ज़रलैंड की बात कर रहे हैं. अपने हाई लिविंग स्टैंडर्ड्स के लिए मशहूर इस देश में ट्रक ड्राइवर्स की सालाना सैलरी 50.68 लाख रुपये तक होती है. सोचिए ड्राइविंग कितने काम की चीज़ है!

Categorized in: