Gold Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आज, 11 अप्रैल को गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार की तुलना में आज सुबह सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं रेट में कितनी आई गिरावट.

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 11 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी के दाम में कमी दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60324 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 74519 रुपये है.

Gold-Silver Price Today : दिवाली-धनतेरस से पहले सस्‍ता हुआ सोना, चांदी की  चमक बढ़ी, चेक करें ताजा रेट - gold silver price today gold rate down today  despite diwali dhanteras strong demand –

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60355 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  60324 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है. आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक,

आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60082 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55257 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45243 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 35290 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 74519 रुपये की हो गई है.

कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी?

Open photo

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

#gold #jewelry #silver #fashion #jewellery #love #k #handmade #diamond #diamonds #art #necklace #earrings #ring #luxury #style #accessories #design #instagood #emas #rings #bracelet #beautiful #jewels #black #wedding #oro #jewelrydesigner #handmadejewelry #beauty

Categorized in: