भोपाल : निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता को आरोपी युवक बंधक बनाकर दुष्कर्म कर रहा था, इसकी जानकारी महिला के देवर को लगी तो वह मौके पर पहुंचा और आरोपी की जमकर धुनाई करते हुए उसपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। बेरहमी से हुई पिटाई और हमले में आरोपी का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गंभीर चोंटे आने के कारण उसकी हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं घायल आरोपी की शिकायत महिला के देवर पर मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय विवाहिता गृहणी है। उसका एक बेटा है। महिला का पति और देवर मेहनत-मजदूरी करते है।
मोहल्ले में ही रहने वाले सुरेश गुर्जर नामक युवक से उसकी जान-पहचान थी। आरोप है कि शनिवार को उसका पति और देवर काम पर गये थे, वहीं बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। आरोपी बच्चे को छोड़ने के बहाने उसके घर आया और उसे अकेला पाकर दरवाजा लगाते हुए उसे बंधक बना लिया। विरोध करने पर उसने विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी हवस का शिकार बना डाला। करीब ग्यारह बजे महिला का देवर अचानक घर आ गया। दरवाजा खुलवाने के लिये आवाजे देने पर आरोपी ने उसे कूछ ने बताने की धमकी दी और घर में ही छिप गया। उसकी भाभी ने दरवाजा खोलकर आरोपी सुरेश गुर्जर की सारी करतूत बताई।
इसके बाद देवर ने कमरे में मौजूद सुरेश गुर्जर की हाथ घूसों सहित लोहे की रॉड से जमकर पिटाई लगानी शुरु कर दी। रॉड और लात घूंसों से मारपीट होने के कारण सुरेश गुर्जर के हाथ पैर टूट गये वही उसके सिर में भी गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में उसे परिवार वालो ने इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर देवर भाभी को लेकर थाने जा पहुंचा, जहॉ पुलिस ने सुरेश गुर्जर के खिलाफ बलात्कार मारपीट, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
वहीं घायल आरोपी की शिकायत पर मारपीट करने वाले महिला के देवर के खिलाफ भी मारपीट, धारदार हथियार से हमला करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घायल की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी देवर के खिलाफ धाराएं बढ़ सकती है। पुलिस हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सुरेश की गिरफ्तारी करेगी।
#extramarital #astrology #familyproblem #naqshforlove #vashikaranspell #businessproblem #ruhaniilmforlove #loveastrology #husbandwifedispute #muslimastrology #islamicastrology #vashikaranmantra #lostloveback #getyourloveback #loveproblem #love #witch #tarot #spiritual #voodoo #lovemarriage #sad #getloveback #bhfyp #depresssed #cleanedit #lifeshit #exbestfriend #sadimages #vashikaranmantraforlove #sadedits #divorceproblemsolution #extamaritalaffairs #intercastelovemarriage #ruhaniilm #lovespell #islamicdua #husbandwifedisputesolution #amalforlove #affair #follow #duaforlove #loveyourself #extramaritalaffair #vashikaran #divorce #horoscope #vashikaranspecialist #nri #marriage #vastu #loveproblemsolutionspecialist #lovemarriagespecialist #career #your #astrologymemes #bollywood #cheque #cyber #civilcase