जबलपुर : खितौला थानांतर्गत सकरी मोहल्ला निवासी श्रीमती आरती साहू की शादी शास्त्रीनगर निवासी राकेश साहू से हुई थी। पति की मौत के बाद से सास, ससुर, देवर आरती से दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोपी ससुर, देवर पर धारा ४९८ ए तथा ३,४ दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

खितौला पुलिस ने बताया कि सकरी मोहल्ला खितौला निवासी श्रीमती आरती साहू की शादी शास्त्रीनगर जबलपुर निवासी राकेश साहू से हुई थी। गत १ फरवरी को पति राकेश साहू की मौत के बाद ससुराल वाले उसे पति की मौत का जिम्मेवार बताते हुए घर में रखने से मना कर रहे हैं।

सास चंदाबाई साहू, ससुर फूलचंद साहू व देवर रितेश साहू आरती से दहेज में मोटरसाइकिल व सिलाई मशीन की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। गत ८ अप्रैल को दोपहर लगभग १ बजे उसके मायके के घर पर सास, ससुर व देवर से दहेज का सामान मांगा तो वे मना कर विवाद करने लगे।

#dowry #dowryfreeindia #love #valsday #saintrampalji #india #dowrysystem #santrampaljimaharaj #pb #dowrypackaging #wedding #giftideas #giftforhim #ghanawedding #hampers #giftbox #bellanaijaweddings #moneybouquet #ghanaweddingvendor #giftsforhim #kency #ghanagiftshop #vals #dowrywrappings #bellaghanaweddings #valentineday #valentinegiftsforher #monthoflove #valentinegiftsformen #valentinegiftideas