लगभग 60 परिवारों को आज तक नहीं मिल पाया वन अधिकार पट्टा का लाभ कार्यालय के चक्कर काट-काट के ग्रामवासी परेशान।
ग्रामवासी भूमिहीन है, कई तरह की हो रही है परेशानी।
सरगुजा : आज आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मरेया के ग्रामवासी जमीन कब्जा किए जाने से हैं परेशान। ग्राम धबंईपानी, महादेवपनी तथा ग्राम घटरों के लगभग 60 परिवार के वन भूमि लगभग 60 से 65 वर्ष से काबीज की गई है जहां वर्तमान में उस भूमि को अच्छा बना लिया गया है। ग्रामवासी अपने वन पट्टा को शासन से पुनः प्राप्त करने की मांग किए हैं। जहां गैर राजनीतिक आजाद सेवा संघ द्वारा ग्राम वासियों की समस्याओं को देखते हुए कदम आगे बढ़ाए गया एवं उनके हक की पट्टा दिलवाए जाने के संबंध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त शासकीय वन भूमि को मेहनत व रकम खर्च कर वहां की मिट्टी को काट छोपकर अनेक रकम खर्च करके आज इस स्थिति में अच्छे किस्म की भूमि बना लिए हैं परन्तु ग्रामवासी इससे बुरी तरह जूझ रहे हैं एवं ग्राम वासी भूमिहीन हो चुके हैं। उक्त शासकीय भूमि के अलावा उनके परिवार में किसी के नाम से और कोई भूमि नहीं जिसके कारण उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि के संबंध में उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक पट्टा नहीं दिया जाता तो उन्हें अपूर्ण क्षति होगी क्योंकि उक्त भूमि के संबंध में शासन द्वारा पूर्व में कई बार भूमि के संबंध शिकायत भी की गई अर्थात पूर्व में उन्हें उक्त भूमि के संबंध में फॉर्म भर कर जमा भी किया गया लेकिन आज तक उस भूमि पट्टा वाला फॉर्म के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। अधिकारीयो को उनके वन भूमि का फॉर्म भर कर दिया गया परंतु उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया एवं पट्टा न मिलने की स्थिति में उन्हें कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है। क्योंकि वे सभी गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सदस्य हैं तथा वे सभी भूमिहीन हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए संघ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा द्वारा कहा भी गया कि शासन ग्रामीणों की समस्या पर विचार विमर्श करें एवं गरीबी रेखा के नीचे वाले इन परिवारों के बारे में सोचे एवं उनके हक का पट्टा छ:ग शासन द्वारा इन्हें सौंपा जाए और जिला कलेक्टर के द्वारा जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।
इस दौरान उपस्थित रहे छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ग्रामीण महासचिव संजय बड़ा छात्र मोर्चा प्रवक्ता अभिनव चतुर्वेदी,पुष्पम पटेल भारी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे