Ujjwala Yojana : केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इस स्कीम के तहत सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 9.60 करोड़ लाभार्थियों के लिए सब्सिडी की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. यानी अब उन्हें प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी अगले एक साल तक मिलती रहेगी. लाभार्थी एक साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी. सरकार ने मई 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी की घोषणा की थी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार इस कदम से 2022-23 में 6,100 करोड़ रुपये और 2023-24 में 7,680 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. सब्सिडी का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जमा होता है.
मुफ्त में गैस कनेक्शन देती है सरकार
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इसके तहत सरकार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है. गैस कनेक्शन परिवार की महिला के नाम पर मिलता है. अगर आपने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर का कनेक्शन लिया है, तो आपको एलपीजी पर सब्सिडी दी जाएगी सब्सिडी लेने के लिए आपको अपना आधार नंबर, एलपीजी कनेक्शन से लिंक करना होगा. सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपका आधार गैस कनेक्शन से जुड़ा होना चाहिए. 200 रुपये की सब्सिडी 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर पर मिलती है.
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलती है सब्सिडी
केंद्र सरकार ने पिछले साल साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. बाकी अन्य किसी को भी रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी. की के ग्राहकों बिना सब्सिडी वाले रेट पर ही एलपीजी सिलेंडर खरीदना होगा. सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन बांटे हैं.
ऐसे चेक कर सकते सब्सिडी
आप ऑनलाइन रसोई गैस पर मिली सब्सिडी को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको माय एलपीजी www.mylpg.in साइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको तीन गैस कंपनियों के नाम मिलेगा. जिस कंपनी से आपने कनेक्शन लिया है, उसपर क्लिक करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.यहां फिडबैक वाले ऑप्शन को चुनें. इसके बाद कस्टमर केयर का एक पेज खुल जाएगा.यहां फिडबैक वाले ऑप्शन को चुनें. इसके बाद कस्टमर केयर का एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी नंबर भरना होगा. इसके बाद आपके सामने LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी.