Samsung Galaxy M33 5G : आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर वाले स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं। वहीं आओ ग्राहकों को भी samsung का एक फोन मॉडल सस्ते दाम में खरीदने को मिल रहा है जो कि आपके लिए मोबाइल खरीदने का एक बेस्ट मौका है।

आपको बता दें कि इस मोबाइल का नाम Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन है। जिसे अमेजन से आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। क्योंकि आपको इसमें कई सारे भारी डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर भी दिए जा रहें है। आइए फिर जानते है इसपर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Samsung Galaxy M33 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

इस फोन 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करके एमोलेड डिस्प्ले की कमी को पूरा किया है और इससे डिस्प्ले की स्मूदनेस भी काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा कंपनी स्पीकर ग्रिल 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और माइक्रोफोन दे रही है। हालांकि ये वजन में थोड़ा बल्की भी है लेकिन स्टाइल और बिल्ट क्वॉलिटी के मामले में ये पूरे नंबर डिजर्व करता है।

Samsung Galaxy M33 5G Price In Cameroon & Mobile Specs CM | MobGsm

वहीं Samsung Galaxy M33 5G फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और 50MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। आप इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। अगर गेम ज्यादा हैवी ना हो तब आप इसे अच्छी तरह से खेल सकते हैं। चलिए अब आपको मिलने वाले ऑफर के बारे में बताते हैं।

Samsung Galaxy M33 पर लाजवाब ऑफर

अमेजन पर Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 24,999 रूपये है। जिसे Amazon पर 28 प्रतिशत की भारी छूट के बाद 17,999 रूपये में बेचा जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत आपको SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रूपये की छूट मिल रही है। साथ ही Yes बैंक और HSBC बैंक कार्ड से 1,349 रूपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा अमेजन फोन पर आपको 16,250 रुपये एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इन सब ऑफर का इस्तेमाल कर आप इस फोन को बेहद ही सस्ते दाम में खरीदकर अपने घर ले जा सकते है । साथ ही हजारों रुपयों की सेविंग्स भी कर सकते हैं। तो जल्दी से घर बैठे आज ही इस डिवाइस को ऑर्डर कर इसका लाभ प्राप्त करें।

हालांकि इस समय ई कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट पर धांसू ऑफर्स चले हुए है जहां आप अभी इन फोन्स को सस्ते दाम में खरीद इस्तेमाल कर सकतें हैं।

#samsunggalaxy #samsung #samsungs #samsunggalaxys #plus #s #iphone #galaxys #ultra #samsunga #pro #note #android #smartphone #samsungnote #galaxynote #mobile #photography #apple #samsunggalaxynote #galaxy #galaxya #phone #samsungmobile #instagood #edge #samsunggalaxya #oneplus #a #g #xiaomi #samsungphotography #galaxywatch #realme #samsungindonesia #technology #tech #samsungcase #oppo #photooftheday #nature #google #vivo #instagram #samsungj #appleiphone #galaxywatchactive #huawei #mobilephotography #androidography #instadroid #instaandroid #smartwatch #androidcommunity #redminote #androidonly #instandroid #androidinstagram #androidographer #androidnesia

 

Categorized in: