Shash Mahapurush Rajyog : शनि के कुंभ राशि में होने से शश महायोग का निर्माण होने जा रहा है. इसका बड़ा लाभ कुछ राशियों को मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि किन राशियों पर शनि की कृपा रहेगी.
ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि को हमेशा संकट के ग्रह के रूप में देखा जाता है. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. कई ऐसे शनि योग हैं जो व्यक्ति रंक से राजा बना देते हैं. इन्हीं में से एक है शश महापुरुष योग.
अगर शनि, मकर, कुंभ या तुला राशि के केंद्र में स्थित हो और लग्न बलवान हो तो शश योग का निर्माण होता है. यह एक तरह का राजयोग है. 17 जनवरी को शनि का कुंभ राशि में गोचर हुआ था. अगले ढाई साल तक शनि कुंभ राशि में रहेंगे. शनि के कुंभ राशि में होने से शश महायोग का निर्माण होने वाला है. इसका बंपर लाभ कुछ राशियों को मिलने वाला है.
वृषभ- इस राजयोग से वृषभ राशि वालों को विशेष लाभ मिलने वाला है. शनि की कृपा से आपके जीवन में अच्छे परिवर्तन आने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. जीवन की कुछ परेशानियों से आपको हमेशा के लिए निजात मिल सकेगी. इस योग से आपको कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और इस दौरान आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा.
मिथुन- इस योग से मिथुन राशि वालों के जीवन में कई अच्छे परिवर्तन आने के पूरे योग बनते दिखाई दे रहे हैं. आप कई सामाजिक कार्य में भी अधिक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. परिजनों के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं. पदोनत्ति के लिहाज से आपको कई बड़े अवसर मिलने वाले हैं. आपके शादीशुदा जीवन में चल रहा हर प्रकार का तनाव भी दूर होगा.
सिंह- इस योग के प्रभाव से सिंह राशि के जातकों को कम मेहनत में भी अच्छे परिणाम हासिल होंगे. छात्र इस दौरान जो भी परीक्षा को देंगे, उसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त होंगे. शश योग आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता दिलाएगा. इस दौरान आप भूमि, भवन संबंधी कार्यों में सफलता हासिल करेंगे. जो लोग किसी व्यापार से जुड़े हैं उन्हें भी इस दौरान कोई बड़ी डील मिल सकती है.
तुला- इस योग का प्रभाव तुला राशि वालों के कार्यक्षेत्र में दिखाई देगा. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी. राजनीतिक से जुड़े लोग इस योग से शीर्ष पदों तक पहुंच सकते हैं. यह समय आपके लिए आर्थिक लाभ लेकर आया है. इस दौरान आपको करियर में कई नए अवसर मिलने की संभावना है. जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह समय विशेष फलदायी साबित होगा.
कुंभ- आपकी सेहत में पहले से काफी सुधार होंगे और आप खुद में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे. इस योग के परिणाम से आपके आर्थिक जीवन में भी पहसे से सुधार आएगा. आप कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं जिसका आपको लाभ होगा. अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर आप कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और पद और वेतन में वृद्धि प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे. आपको मान-सम्मान का भी लाभ होगा.
#zodiac #zodiacsigns #zodiacsign #zodiacposts #zodiacfacts #zodiacs #zodiacmemes #zodiacpost #cavaleirosdozodiaco #caballerosdelzodiaco #zodiaclove #cancerzodiac #loscaballerosdelzodiaco #signosdelzodiaco #zodiacfun #chinesezodiac #knightsofthezodiac #oscavaleirosdozodiaco #zodiacsociety #segnizodiacali #zodiackiller #signoszodiacales #zodiacvines #leozodiac #zodiacastrology #zodiacfact #zodiacart #segnozodiacale #zodiaclife #zodiacdaily #zodiactattoo #zodiacmeme #icavalieridellozodiaco #knowthezodiac #zodiacsignsbelike #librazodiac #tedcruzisthezodiackiller #virgozodiac #zodiaccity #zodiacmore