Gold Price : आज अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का खास महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. लिहाजा सोने की बंपर बिक्री की उम्मीद है. ऐसे में सर्राफा बाजारों में आज खास तैयारी भी की गई है. लेकिन सोने के भाव की बात की जाए तो आज इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
झारखंड की राजधानी के सर्राफा बाजार में 22 व 24 कैरेट सोने कल की अपेक्षा आज अधिक दाम पर खरीदा व बेचा जाएगा. वहीं, चांदी की कीमत में उछाल आया है. रांची में आज 22 अप्रैल को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 57,500 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 60,380 रुपए तय की गयी हैं.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने News18 Local को बताया कि आज अक्षय तृतीया के दिन सोना व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रति किलो चांदी के दर में 300 रुपए की तेजी आई है. आज चांदी प्रति किलो 81,300 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(शुक्रवार) शाम तक चांदी 81,000 रुपये की दर से बिक्री की गई है.
सोने का भाव कितना बढ़ा
मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा रही है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (शुक्रवार) शाम 57,300 रुपये बिका. आज इसकी कीमत 57,500 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 200 रुपए की बढ़ोतरी हैं. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,170 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 60,380 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में 210 रुपए का उछाल है.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का महत्व
रांची के हर्मु शिव मंदीर के पुजारी ऋषिकेश मिश्रा ने बताया, मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसका चार गुना फल अक्षय रहता है. उसमें कभी भी कोई कमी नहीं होती है. सोना व आभूषण को माता लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप माना गया है. जिस पर माता रानी की विशेष कृपा रहती है. शुभ योग होने की वजह से इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. आज सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 7.49 बजे से शाम 7.43 बजे तक है.
#bangle #goldbracelet #goldandsilver #diamond #goldrings #silver #goldring #goldchain #diamonds #goldjewelry #bracelets #cravejados #zirconia #microzirconias #semijoias #semijoiasfinas #instamood #instajewelry #semijoiasdamoda #semijoiasdiferenciadas#semijoiasdelicadas #glam #gold #sinaijoiasfolheadas #riograndedosulall #colares #correntes #semijoiaslindas #zircônias #instamoda #gold #jewelry #silver #fashion #jewellery #love #k #handmade #diamond #diamonds #art #necklace #earrings #ring #luxury #style #accessories #design #instagood #emas #rings #bracelet #beautiful #jewels #black #wedding #oro #jewelrydesigner #handmadejewelry #beauty