Guru Chandra Yuti: 22 मार्च को गजकेसरी राजयोग बन रहा है. मीन राशि में गजकेसरी राजयोग के निर्माण का शुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. हालांकि तीन राशियों को इसका भरपूर साथ मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन और युति का खास प्रभाव पड़ता है. ग्रहों के चाल बदलने से कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण भी होता है, जिसका प्रभाव सभी जातकों पर पड़ता है.

Jupiter Transit 2023 Guru make Gajakesari Raja Yoga these people get luck support every step | Gajkesari Rajyog: गुरु बनाएंगे गजकेसरी राजयोग, इन लोगों को हर कदम पर मिलेगा भाग्य का साथ |

ज्योतिष गणना के अनुसार 22 मार्च को गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. मीन राशि में देवगुरु बृहस्पति और चंद्रमा की युति कारण गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. इसका शुभ प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. हालांकि तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और इनके उन्नति के मार्ग खुलेंगे.

Aaj ka rashifal kark Rashi : जाने आज का दिन कर्क राशि वालों के लिए कैसा होगा

कर्क राशि :- गजकेसरी राजयोग का शुभ प्रभाव कर्क राशि के जातकों पर भी पड़ेगा. इस अवधि में आपके विदेश यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है. कर्क राशि के जातकों को इस दौरान मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा. सरकारी नौकरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. इस दौरान आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. आपके लिए गजकेसरी राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है.

Gajkesari Rajyog 2023: 22 मार्च से गजकेसरी राजयोग चमकाएगा इन राशियों की किस्मत, हर क्षेत्र में होगा लाभ

धनु राशि :- गुरु-चंद्र युति के शुभ प्रभाव से आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. व्यापारिक क्षेत्र में भी लाभ हो सकता है. वाणी से संबंधित कार्य जैसे- मीडिया, फिल्म या मार्केटिंग के क्षेत्र वालों को अधिक लाभ मिलेगा और यह समय आपके लिए सुखद साबित होगा.धनु राशि वालों को इस दौरान नया काम भी आ सकता है, जिससे लाभ मिलेगा. यह योग आपकी धन और वाणी का स्थान माना गया है. आप कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं.

 

Categorized in: