Tata group stock : अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर पर नजर रख सकते हैं।अगर आप टाटा ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर पर नजर रख सकते हैं।

ब्रोकरेज के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर लंबी अवधि के लिए एक अच्छा दांव हो सकते हैं। दरअसल, कंपनी का नए विकास इंजनों और इसके डिस्ट्रिब्यूटर्स नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने पर फोकस है, इससे शेयरों में तेजी आने की संभावना है। कंपनी के शेयर आज 750.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी का मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़ा
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 21.12 प्रतिशत बढ़कर 289.56 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 239.05 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था। बता दें कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी की आलोच्य तिमाही में परिचालन आय 13.96 प्रतिशत बढ़कर 3,618.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,175.41 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 14.11 प्रतिशत बढ़कर 3,217.58 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान अवधि में यह 2,819.60 करोड़ रुपये रहा था।

क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज इस शेयर पर सकारात्मक बने हुए हैं। अधिकांश ब्रोकरेज फर्मों ने मार्च तिमाही के स्कोरकार्ड के बाद टाटा कंज्यूमर स्टॉक पर अपने विचार बनाए रखे और सकारात्मक विचार व्यक्त किए। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ₹910 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर एक खरीद कॉल बनाए रखा है। ब्रोकरेज फर्म को वित्त वर्ष 2023-25 ​​में टाटा कंज्यूमर के लिए क्रमशः 9 प्रतिशत, 15 प्रतिशत और 24 प्रतिशत राजस्व, ईबीआईटीडीए और पीएटी सीएजीआर की उम्मीद है।

ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी चाय, नमक और अंतरराष्ट्रीय व्यापार से संबंधित अधिकांश इश्यू का हवाला देते हुए ₹900 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर एक खरीद कॉल बनाए रखा है। ब्रोकरेज फर्म को वित्त वर्ष 24 में तीनों सेगमेंट में रिकवरी की उम्मीद है।

#tatagroup #ratantata #tata #stockmarket #india #sharemarket #tatamotors #sensex #tcs #nifty #startupindia #news #mukeshambani #indianstockmarket #investing #sharebazar #dalalstreet #stocks #marketnews #stockmarketnews #rakeshjhunjhunwala #tatapower #businessnews #stockmarketindia #tatasafari #tatasteel #adani #tatasons #infosys #intradaytrading #business #investor #jio #nseindia #airindia #adanigroup #tatanexon #stockmarkets #reliance #adanipower #nse #sharemarketindia #bse #motivation #marketupdates #entrepreneur #indian #tataharrier #warrenbuffet #harshadmehta #tatatiago #tatamotorsindia #marketingmind #gujarat #jrdtata #mutualfunds #market #anilambani #indianbrand #stokmarket