Mobile Calling New Rule : टेलीकॉम कंपनियों की ओर से 1 मई से नया नियम लागू किया जा रहा है। जिससे फ्रॉड कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से नियमों में बदलाव किया जाएगा।

नए बदलाव के तहत ट्राई एक फिल्टर की व्यवस्था कर रही है, जिसके बाद 1 मई 2023 से फोन में फर्जी कॉलिंग और SMS नहीं आएंगे। इसके बाद यूजर्स को फोन पर आने वाली अनजान कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा।

Incoming call and SMS rules will change from May 1

AI फिल्टर लगाने की व्यवस्था शुरू
इस बाबत ट्राई की ओर से टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगा रही है। यह फिल्टर फर्जी कॉल और मैसेज को यूजर तक पहुंचने से रोकने का काम करेगा। अगर मौजूदा वक्त की बात करें, तो टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की ओर से AI फिल्टर लगाने की सुविधा शुरू कर दी गई है। जबकि जियो की ओर से अलगे कुछ माह में फिल्टर लगाया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में AI फिल्टर की शुरुआत 1 मई 2023 से शुरू हो जाएगी।

Mobile Calling New Rule: 1 मई से इनकमिंग कॉल और SMS में होंगे ये बदलाव,  TRAI लागू करेगा नए नियम - Mobile Calling New Rule TRAI will implement new  rule for incoming

जल्द लॉन्च हो सकता है कॉल आईडी फीचर
बता दें कि ट्राई की ओर से लंबे वक्त से फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए नियम बनाया जा रहा है। इसके तहत ट्राई 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर से किए जाने वाले प्रमोशन कॉल्स पर रोक लगाने की मांग कर रहा है। इसके साथ ही ट्राई कॉलर आईडी फीचर पेश करने पर काम कर रहा है। इसमें फोन आने पर कॉल करने वाले की फोटो और नाम डिस्प्ले होगा। इस सिलसिले में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो की TrueCaller ऐप से भी बातचीत चल रही है। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां प्राइवेसी को लेकर कॉलर आईडी फीचर लागू करने से बच रही हैं।

#telecommunications #telecom #technology #internet #cat #voip #business #g #wifi #network #telecoms #wireless #communication #cabling #telecomunicaciones #tech #broadband #telecommunication #ethernet #data #telecomunica #fiberoptic #networking #innovation #b #fiberoptics #datacenter #cloud #security #fiber#it #structuredcabling #smallbusiness #es #informationtechnology #voipsolutions #isp #voipservices #ftth #fibraoptica #voipphone #pbx #tecnologia #telephony #communications #datacabling #bhfyp #cable #voipbusiness #lowvoltagenation #towerclimber #lowvoltage #engineering #antenna #mobile #a #cctv #connectivity #telecomunication #celltower

Categorized in: