नई दिल्ली : Solar Cooking Stove: सरकार देश के आमजनों की मदद के लिए हर तरह से प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं चला रही है। खासतौर पर इन योजनाओं का संचालन देश के गरीब और निचले तबके के लोगों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। हालांकि लोग कई योजनाओं का फायदा उठा भी रहे हैं।
वहीं मौजूदा समय में देखा जाए तो रसोई गैस सिलेंडर के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि ऐसे में कई लोग इंडक्शन कुकटॉप का इस्तेमाल करने लगते हैं। पर बिजली के दाम भी बढ़ चुके हैं। ऐसे में सरकार ने एक नई तकनीक का उपलब्ध कराई, जिससे महंगी गैस से छुटकारा मिलेगा और समझ लीजिए जिंदगीभर मुफ्त खाना बनेगा।
हम यहां बात कर रहे हैं Solar Cooking Stove सूर्य नूतन की। यह सूरज की रोशनी से चलता जरूर है, लेकिन इसे सूरज की रोशनी में रखकर खाना नहीं बनाया जाएगा। वैसे यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। देखा जाए तो यह चूल्हा स्प्लिट एसी की तरह है। इसमें एक यूनिट सूरज की रोशनी के पास रखा जा सकता है और दूसरा यूनिट किचन में रखा जाता है।
Free Solar Cooking Stove Yojana
Free Solar Cooking Stove योजना से देश में ईंधन के इस्तेमाल में कमी आएगी और साथ ही गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को महंगे गैस सिलेंडर से राहत मिलेगी। सौर ऊर्जा से चलने वाला चूल्हा पर्यावरण के लिए भी सही और महिलाओं को धुएं से निजात दिलाएगा।
#stoves #interiordesign #stove #fireplace #fire #woodburningstove #woodburner #home #homedecor #appliances #fireplaces #interior #design #woodstoves #chimneysweep #woodburners #stoveinstaller #chimney #dryers #washers #woodstove #kitchen #microwaves #logburner #architecture #refrigerators #refrigerator #camping #homesweethome #wood#fireplacemakeover #chimneys #woodburningstoves #kitchendesign #woodburning #homeappliances #chimneyliner #gasfires #electricfires #cooking #heating #heatingsolutions #ecodesign #oven #interiorinspiration #airconditioning #appliance #jamaica #pellet #madeinbritain #fireplacesofinstagram #energyefficient #supportlocal #solar #outdoors #smarthome #lighting #instantwaterheaters #led #airconditioners